प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने रक्तदान शिविर लगाकर किया मरीजों को फल वितरण

0
285

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस पूरे देश भर में सेवा पखवाड़ा सप्ताह के रूप में मना रहे हैं। इस मौके पर देश और प्रदेश के विभिन्न स्थानों के साथ-साथ काशीपुर में भी भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया।

काशीपुर में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के मौके पर एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, मेयर उषा चौधरी एवं पार्टी के प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस दौरान पार्टी के प्रदेश मंत्री गुरविंदर सिंह चंडोक तथा विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने भी रक्तदान किया।

इस दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सरबजीत सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को भारतीय जनता पार्टी आगामी 15 दिनों तक सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाने जा रही है। इसी के तहत भाजयुमो द्वारा देश भर में आयोजित किए गए रक्तदान शिविर के तहत काशीपुर में भी आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। इसके बाद काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को फल वितरण किया गया।

भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री आशीष गुप्ता ने कहा कि रक्तदान शिविर में युवाओं के द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जा रहा है। इस दौरान पार्टी के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दीर्घायु की कामना की है। उन्होंने कहा कि आगे भी इसी तरह के सामाजिक कार्य ‘सेवा पखवाड़ा’ के रूप में आयोजित किए जाते रहेंगे।

इसके अलावा दोपहर बाद काशीपुर नगर निगम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन परिचय से संबंधित पुस्तक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। चिकित्सालय के ब्लड बैंक में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया। शिविर के दौरान बड़ी संख्या में भाजपा युवा कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया।

भाजपा युवा नेता प्रशांत पंडित ने बताया कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मोदी जी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़े के रूप में आयोजित किया जा रहा है, जिसके तहत काशीपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया उन्होंने बताया कि दोपहर 1 बजे तक लगभग 51 यूनिट रक्त रक्तदान हुआ है।

इस दौरान पीसीयू चौयरमैन राम मेहरोत्रा, इंतजार हुसैन, गुंजन सुखीजा, पुलकित सेठी, विनीत चौधरी जैकी, मोहित भारद्वाज, अंकित शर्मा, रवि प्रजापति, बबलू चौधरी, महानगर अध्यक्ष मोहन बिष्ट, लवीश अरोरा, प्रांशु, विकास राणा बिट्टू, सुरेश सैनी, अनिल कुमार, कुलवंत सिंह, मंजू यादव, रीति नागर, कामिनी गुप्ता, रिकी पोंटिंग, तरुण वर्मा, गांधार अग्रवाल, सुशील शर्मा, पुष्प अग्रवाल, मनोज प्रजापति, पंकज पाती, डॉ. गिरीश तिवारी आदि तमाम भाजपाई मौजूद रहे।