एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने चलाया ऑपरेशन रोमियो, मनचलों की अक्ल लगाई ठिकाने

0
157

हल्द्वानी (महानाद) : महिला सुरक्षा के दृष्टिगत हुड़दंगियों और मनचलों की अक्ल ठिकाने लगाने को एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर पुलिस ने हल्द्वानी शहर में रात्रि में ‘ऑपरेशन रोमियो’ अभियान चलाते हुए सार्वजनिक स्थानों में नशा करना, बिना कारण रात्रि में सड़कों में घूम रहे तथा मोटरसाइकिल से हो हल्ला करने वाले 58 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

आपको बता दें कि गत दिनों एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा महिला सुरक्षा को लेकर फेसबुक लाइव किया गया था, लाइव के दौरान लोगों द्वारा महिला सुरक्षा को लेकर विभिन्न सुझाव दिए गए थे, साथ ही कुछ महिलाओं द्वारा शिकायत भी की गई कि शाम और रात्रि के समय युवक शराब पीकर सड़कों पर घूमते हैं, जिससे वे असुरक्षित महसूस करती हैं।

उक्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी मीणा द्वारा पुलिस टीम गठित कर देर सायं चैकिंग अभियान/छापेमारी कर सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर, अकारण सड़कों पर घूमने वाले व बिना कारण बाइक से हुड़दंग करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए। उक्त निर्देश के क्रम में दिनांक 16.10.2024 को सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी एपी वाजपेई, एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, सीओ नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में कोतवाल राजेश यादव के नेतृत्व में गठित पुलिस टीमों थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी, थानाध्यक्ष मुखानी विजय मेहता, थानाध्यक्ष काठगोदाम विमल मिश्रा सहित थाने की पुलिस टीम, पीएसी, अन्य 45-50 पुलिस अधि./कर्मचारियों द्वारा रात्रि 8.00 बजे से 11.00 बजे तक कोतवाली हल्द्वानी व मुखानी क्षेत्रांतर्गत ताबड़तोड़ चैकिंग /छापेमारी करते हुए चिन्हित स्थान कार्यशाला रोड, कुसुमखेड़ा चौराहा, ब्लॉक चौराहे के सामने व हल्द्वानी क्षेत्रांतर्गत वर्कशॉप लाईन, डिग्री कॉलेज के पीछे दो नहरिया रोड, चम्बल पुल के पास से सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर, अकारण सड़कों पर घूमने वाले, दोपहिया वाहन से हो हल्ला और हुड़दंग करने वाले 58 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।

उक्त गिरफ्तार व्यक्तियों का खालसा इण्टर कॉलेज में चिकित्सकों की टीम द्वारा मेडिकल परीक्षण कराने के उपरांत 81 पुलिस एक्ट के तहत चालान की कार्यवाही की गई तथा भविष्य में ऐसा कृत्य न करने की हिदायत देकर काउंसलिंग के उपरांत परिजनों के सुपुर्द किया गया। परिजनों तथा आमजन द्वारा पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही की प्रशंसा की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here