पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : पंडित पूर्णानंद तिवारी इण्टर कॉलेज में 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2024 पर योग विषय ‘स्वयं और समाज के लिये योग’ को ध्यान में रखते हुए आयुष मंत्रालय भारत सरकार के योगा प्रोटोकॉल को अनुसरण कर योग शिक्षक- दीपक कुमार व प्रभा देवी के सानिध्य मे योग कराया गया तथा बच्चों द्वारा सुन्दर योग प्रस्तुत दी गई।
कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधक पुष्पेंद्र मोहन सिंघल, समाज सेवक संजय राजपूत, पूर्व प्रधानाचार्य बाबू सिंह शाक्य, प्रधानाचार्य सर्वेश कुमार वर्मा, रेडक्रास सोसायटी के सदस्य, पत्रकार, विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएँ सम्मिलित हुए।
वहीं, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उधम सिंह नगर के आदेशानुसार आज दिनांक 21 जून 2024 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन सिविल कोर्ट जसपुर में सिविल जज मनोज सिंह राणा की अध्यक्षता में किया गया।
इस मौके पर पैनल अधिवक्ता राजवीर सिंह एडवोकेट, संदीप शर्मा, डॉक्टर बीएस गौतम, मुनेश कुमारी, लता देवी, संगीता रानी, आदेश कुमार, सोनू कुमार, जितेंद्र कुमार, वीर सिंह गौतम इत्यादि ने प्रतिभाग किया।
इसी क्रम में रेड क्रॉस सोसाइटी जसपुर के चेयरमैन हरिओम सिंह, जिला कोर कमेटी के सदस्य डॉक्टर बीएस गौतम, उस्मान अहमद, राजवीर सिंह, अशोक कुमार, डॉक्टर बाबू रंजन राय, संजय राजपूत, डॉक्टर कृपाल सिंह आदि भी योग दिवस में शामिल रहे।
वहीं, योग दिवस पर भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा नगर मंडल जसपुर जिला काशीपुर द्वारा योग किया गया।