जसपुर : नीम करोरी बाबा कैंची धाम के स्थापना दिवस के अवसर पर श्रद्धालुओं ने किया अखंड सुंदरकांड के पाठ का आयोजन

1863
30842

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : भगवान श्री राम भक्त हनुमान जी के अवतार श्री गुरु नीम करोरी बाबा कैंची धाम के स्थापना दिवस पर बाबा नीम करोली सेवा समिति के सदस्यों ने सामाजिक सहयोग के साथ मिलकर नगर के मुख्य चौराहे सुभाष चौक पर टैंट लगा कर सामूहिक रूप से नीम करोली बाबा का गुणगान किया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने श्री सुंदरकांड एवं श्री हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। बाबा नीम करोली सेवा समिति ने श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद के रूप में हलवा, चना एवं शरबत वितरण किया।

सेवा समिति के नीलकमल शर्मा, विभव चौहान, नितेश जैन, अंकित गोला, मनोज चौहान ने बताया कि बाबा नीम करोली कैंची धाम मंदिर के स्थापना दिवस का जसपुर में आयोजन करना प्रथम प्रयास है। उन्होंने बताया कि सुबह 8 बजे से शाम के 5 बजे तक लगातार बाबा के भक्तों की भीड़ उनके दरबार में जुटी रही। प्रसाद के रूप में लगभग 12 हज़ार गिलास एवं 3 हजार दौने समेत 15 हजार लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। बाबा नीम करोरी सेवा समिति ने बताया कि हमारा समाज के सहयोग के साथ यह प्रथम प्रयास सफल रहा। आगे भी इस तरह के धार्मिक आयोजन किए जाएंगे।

इस अवसर पर मुख्य रुप से अशोक खन्ना कारीगर, ललित शर्मा, नीलकमल शर्मा, विमल चौहान, प्रमोद कश्यप, विमल अग्रवाल, अंकित गोला, मुकेश जैन, चेतन अग्रवाल, अरविंद चौहान, शोभित चौहान, दीपक चौहान, गगन खन्ना, मदन प्रजापति, आशीष चौहान, माधव चौधरी, तरुण गहलोत विजय जोशी, उमा विश्नोई, दिनेश कौशिक, ओम अग्रवाल, नरेन्द्र शर्मा आदि मौजूद रहे।

उधर, बाबा नीम करोरी कैंची धाम सेवा समिति जसपुर के नीलकमल शर्मा ने बताया कि हमारी सेवा समिति प्रत्येक मंगलवार को क्रमानुसार प्रत्येक मंदिर में सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा का पाठ करेगी। उन्होंने बताया कि जसपुर क्षेत्र के ग्रामीण एवं शहरी इलाकों का कोई भी मंदिर अछूता नहीं रहेगा। एक बार में एक ही मंदिर में कार्यक्रम होगा। नंबर सभी का आएगा। इससे निरंतर श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here