एसएसपी के आदेश पर 4 नशा तस्करों को पुलिस ने दिखाया जिले से बाहर का रास्ता

0
344

हल्द्वानी (महानाद) : एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के आदेश पर वनभूलपवुरा पुलिस ने 4 आदतन नशा तस्करों को जिले से बाहर का रास्ता दिखा दिया।

आपको बता दें कि एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद नैनीताल को अपराध एवं नशे से मुक्ति दिलाने हेतु समस्त प्रभारियों को अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त के क्रम में एसपी सिटी हल्द्वानी हरवंश सिंह के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में आदतन नशीले पदार्थाे की तस्करी करने वाले 4 अपराधियों को जिनके विरुद्ध पूर्व में ही थाना वनभूलपुरा में नशीले पदार्थाे की बिक्री एवं तस्करी करने के सम्बन्ध मे अभियोग दर्ज हैं, की आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही कर चालानी रिपोर्ट जिला मजिस्ट्रेट नैनीताल को प्रेषित की गयी थी। जिला बदर का आदेश प्राप्त होने पर चारों अभियुक्तगणों को 6-6 माह की अवधि हेतु जिला बदर कर दिया गया। अभियुक्त गणों को जिला बदर की 6 माह की अवधि के दौरान बिना अनुमति जनपद में प्रवेश ना करने की हिदायत दीगई है।

जिला बदर किये गये अभियुक्तों का विवरण-
1- मुजाहिद पुत्र बाहर अली निवासी गफूर बस्ती, वार्ड नं. 24, वनभूलपुरा, जिला नैनीताल
2- हसीन पुत्र मेहन्दी हसन निवासी गफूर बस्ती, वनभूलपुरा, जिला नैनीताल
3- अब्दुल बहाव पुत्र अब्दुल जब्बार निवासी नई बस्ती, गोपाल मन्दिर के पास, इन्द्रानगर, वनभूलपुरा, जिला नैनीताल
4- रियासत पुत्र लियाकत निवासी नई बस्ती, वनभूलपुरा, जिला नैनीताल।

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष वनभूलपुरा नीरज भाकुनी, एसआई शंकर नयाल, एएसआई कुशल सिह नगरकोटी, पुष्कर आर्या, हे.कां. कमल पन्त तथा सत्यजीत राणा शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here