विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : एक साइबर ठग ने महिला की पेंशन का निस्तारण कराने के बहाने उसकी 30 लाख रुपये की एफडी पर बैंक से 10 लाख रुपये का लोन ले लिया।
फ्रेन्ड्स कालोनी, मझरा रोड, लक्ष्मीपुर पट्टी काशीपुर निवासी सूफिया शाहीन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका बचत खाता भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में है। उसमें उसने 30 लाख रुपये की एफडी करा रखी है। दि. 19.9.2024 को उसके मोबाईल पर एक अज्ञात व्यक्ति की कॉल आई। उसने पूछा कि ‘आपकी पेंशन का निस्तारण हो गया है या नहीं’ तो उसने कहा कि नहीं हुआ।
सूफिया ने बताया कि दि. 21.9.2024 को बैंक ने उसे सूचना दी कि आपके खाते से फ्रॉड हो गया है और आपकी एफडी पर 10 लाख रुपये का लोन किसी ने निकाल लिया है। सूफिया ने पुलिस से अज्ञात इग के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
सूफिया की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ बीएनएस की धारा 318 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई चित्रगुप्त के सुपुर्द की है।