अभिनव अग्रवाल
हरिद्वार (महानाद) : अपनी गर्भवती पत्नी का इलाज कराने के लिए एक युवक ने जुर्म का रास्ता पकड़ लिया और अपने दो साथियों के साथ मिलकर एक फाइनेंस कर्मी से डेढ़ लाख रुपये लूट लिये। वहीं पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मुख्य आरोपी सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से पचास हजार की नगदी, तमंचा, कारतूस व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद कर ली जबकि उनके तीसरे साथी तलाश में पुलिस जगह-जह दबिश दे रही है।
मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि विगत 15 फरवरी को थाना सिडकुल क्षेत्रांतर्गत हजाराग्रंट आसफनगर के बीच 3 अज्ञात बदमाशों ने धनौरी, पिरान कलियर निवासी राहुल कुमार को तमंचा दिखा कर डेढ़ लाख रुपये लूटकर फरार हो गये थे। लूट की वारदात से क्षे त्रमें सनसनी फैल गई थी। मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर थाना सिडकुल में मुकदमा दर्ज कर पुलिस की टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीमों द्वारा घटनास्थल व रास्तों पर लगे सैकड़ों सीसीटीवी कैमरे खंगाले गये और दो बदमाशों को कल देर शाम ओशो आश्रम के पास, पीर वाली गली से गिरफ्तार कर लिया।
एसपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि जब पुलिस टीम ने बदमाशों को चारों तरफ से घेर लिया तो अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए बदमाशों ( शिवकुमार एवं गुलाम साबिर) ने पुलिस पर फायर झोंक कर भागने का प्रयास किया गया लेकिन पुलिस टीम ने उन्हें पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उननके पास से एक तमंचा, कारतूस, 20 हजार की नगदी व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की गयी।
इसके पश्चता आरोपी शिवकुमार की निशानदेही पर उसकी ससुराल चौली, भगवानपुर से 30,000 रुपये नगद, घटना में लूटा गया बैग, फिंगर प्रिंट वाली मशीन व पीड़ित की कंपनी की आईडी आदि बरामद हुए। पुलिस ने आरोपियों शिवकुमार एवं गुलाम साबिर द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर करने पर उनके खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा भी दर्ज किया है।
एसपी ने बताया कि इस पूरे लूटकांड का मास्टरमाइंड शिवकुमार है। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि अपनी गर्भवती पत्नी के इलाज के लिए रुपयों की जरूरत होने पर उसने अपने साथी गुलाम साबिर को इसके बताया जिसने हजाराग्रांट के रहने वाले अपने अन्य साथी को बताया तो दोनों ने शिवकुमार को बताया कि उनके गांव हजाराग्रांट में एक फाइनेंस कर्मी द्वारा हर माह 15 तारीख को गांव में आकर फाइनेंस की किश्तों को वसूल कर अपने साथ काफी रुपया लेकर जाता है। जिसपर तीनों आरोपियों ने फाइनेंसर को लूट कर पैसों की जरूरत को पूरा करने का यह खतरनाक प्लान बनाया। उसने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद उन्होंने पीड़ित की मोटर साइकिल की चाबी एवं बैग निकालकर थोड़ी दूरी पर खेतों में फेंक दी थी।
एसपी ने बताया कि इनके तीसरे साथी की तलाश की जा रही है उसे भी जल्दी ही पकड़ लिया जायेगा।