उत्तरकाशी: मंगलवार को कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार उत्तरकाशी में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बी एस रावत के मार्गदर्शन एवं अगुवाई में राष्ट्रीय रैबीज नियंत्रण कार्यक्रम एवं लैपटोस्पाईरोसिस कार्यक्रम के अन्तर्गत हेल्थ केयर वर्करों एवं फार्मेसी अधिकारियों हेतु रैबीज प्रबंधन एवं लैपटोस्पाईरोसिस की रोकथाम के संबंध में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्रशिक्षण में मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा समस्त प्रतिभागियों को अवगत कराया गया कि कुत्ते अथवा अन्य किसी भी जानवर के काटने के उपरांत उचित रेबीज प्रबंधन हेतु जनपद के सभी चिकित्सा इकाइयों में एंटी रेबीज वैक्सीन वा सिरम निःशुल्क उपलब्ध है।
साथ ही उनके द्वारा सभी को निर्देशित किया गया कि समय से ब्लॉक स्तर से जनपद मुख्यालय को मासिक रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि भारत सरकार एवं राज्य सरकार को समय से उपलब्ध कराई जा सके।
इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बी एस पांगती, आई डी एस पी मैनेजर प्रमोद नौटियाल, राम संजीवन नौटियाल आदि उपस्थित रहे।