एससी गुड़िया आईएमटी में Skills for Educators and the Metaverse विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

0
349

काशीपुर (महानाद): बाजपुर रोड स्थित एससी गुड़िया इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेण्ट एण्ड लॉ कॉलेज के प्रांगण में आज दिनांक 2 अगस्त 2022 कोEducators without Borders International, Geneva संस्था द्वारा एससी गुड़िया आईएमटी के सहयोग से Capacity Building Workshop on Skills for Educators and the Metaverse विषय पर एक दिवसीय वर्कशॉप का सफल आयोजन किया गया।

वर्कषॉप का शुभारम्भ मुख्य वक्ता Resource Person ,oa Centre for Public Policy & Government के Chairperson प्रो. केएम बाहरूल इस्लाम, आईआईएम, काशीपुर, एससी गुड़िया आईएमटी संस्थान की उपाध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, निदेशक डॉ. केवल कुमार, प्राचार्य लॉ डॉ. आरएन. सिंह, निदेशक प्रशासन पीके बक्शी, प्राचार्या यूजी डॉ. निमिषा अग्रवाल ने माँ सरस्वती एवं संस्थान के संस्थापक स्व. सत्येन्द्र चंद्र गुड़िया के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया।

कार्यशाला के प्रथम सत्र में प्रो. इस्लाम ने उपस्थित एससी गुड़िया आईएमटी एवं चन्द्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय के प्रवक्ताओं को Metaverse पर बोलते हुए बताया कि यह एक ऐसी दुनिया है जिसमें लोग वास्तविक रूप से उपस्थित न होकर आभासी रूप से उपस्थित रहते हैं। इसमें कम्प्यूटर के द्वारा ऐसे चित्रों को सृजन होता है जो वास्तविक प्रतीत हो और लगता है कि चित्रों को देखने वाला उनमें घिर गया है।

चाय मध्यान्तर के पश्चात द्वितीय सत्र में उन्होंने स्किल डवलपमेंट पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज इस Metaverse के युग में शिक्षकों को कुछ ऐसी नैनो डिग्री प्राप्त करनी चाहिए जिससे वह स्वयं को वर्तमान प्रतिस्पर्धा के युग में स्थापित कर सकें ।

इस अवसर पर प्रो. इस्लाम ने उपस्थित शिक्षकों के उत्सुक सवालों के जवाब भी दिये। अन्त में डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय ने प्रो. इस्लाम को संस्थान की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।