पूर्व प्रधान से 5 लाख की रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार

3
195

बागेश्वर (महानाद) : पूर्व प्रधान से 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले अभियुक्त को कपकोट पुलिस ने गिरफ्तार रक लिया। उस पर पांच हजार रुपये का इ्रनाम था।

आपको बता दें कि दिनांक 27.08.2025 को पूर्व प्रधान शेखर चन्द्र निवासी, कपकोट ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पूरन भट्ट द्वाराउसके प्रधान के कार्यकाल के दौरान किये गये विकास कार्याे पर झूठे आरोप लगाकर जांच करवाने के सम्बन्ध में 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगी जा रही है और न देने पर वह उसे जान से मारने की ध्णमकी दे रहा है। तहरीर के आधार पर थाना कपकोट में पूरन भट्ट के विरुद्ध बीएनएस की धारा 308(2)/352/351(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

मामले की की गम्भीरता को देखते हुए एसपी बागेश्वर चंद्रशेखर घोड़के द्वारा विवेचनात्मक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु 5,000 रुपये का ईनाम घोषित किया गया।

उक्त फरार चल रहे ईनामी अभियुक्त पूरन भट्ट (40 वर्ष) पुत्र शंकर दत्त भट्ट निवासी ग्राम बैड़ा मझेड़ा, कपकोट जिला बागेश्वर हाल पता गुरूग्राम (हरियाणा) को थाना कपकोट पुलिस द्वारा दिनांक 22.12.2025 को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया गया।

पुलिस टीम में एसआई संजय सिंह धौनी, हे.कां. प्रकाश शर्मा तथा राजेन्द्र प्रसाद शामिल थे।

3 COMMENTS

  1. QQ88 – A trusted online betting platform with clear legality, high security, diverse games, 24/7 support, transparent operations, and fast payouts. QQ8

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here