अक्षय अग्रवाल
अमरोहा (महानाद) : ऑनलाइन धोखाधडी कर महिला के बैंक खाते से पैसे ट्रान्सफर करने वाले अभियक्त को गिरफ्तार कर लिया।
अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत एसपी अमरोहा सुनीति के नेतृत्व, एएसपी अजय प्रताप सिंह के कुशल निर्देशन एवं सीओ धनौरा सतेन्द्र सिंह के निकट पर्यवेक्षण में मंडी धनौरा पुलिस ने एक महिला के बैंक खाते से ऑनलाइन धोखाधडी करके पैसे ट्रान्सफर वाले अभियुक्त को हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि विगत 2 मार्च 2021 को ग्राम अहरोला माफी जनपद अमरोहा निवासी शिवानी सिंह पुत्री शैलेन्द्र सिद्धू ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 26 फरवरी 2021 को उसके साथ एक व्यक्ति ने ऑनलाइन धोखाधड़ी कर उसके एचडीएफसी बैंक के सैलेरी एकाउन्ट से एक लाख रूपये ट्रान्सफर कर लिये। जिस पर थाना मंडी धनौरा में मु.अ.सं. 74/2021 धारा 420 भादवि व 66 सूचना प्रौधौगिकी अधिनियम बनाम मो.नं. धारक 8930314964 , 9671543698 पंजीकृत किया गया।
शिकायत की गम्भीरता को देखते हुये एसपी सुनीति द्वारा प्रभारी निरीक्षक थाना मंडी धनौरा को घटना के शीघ्र अनावरण व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। घटना का सफल अनावरण करते हुये थाना मंडी धनौरा पुलिस ने 23 मार्च 2021 को विवेचना के दौरान प्रकाश मे आये व उक्त घटना मे संलिप्त अभियुक्त मुस्तकीम पुत्र अजमत निवासी ग्राम नई मौहल्ला, सुकेडिया पट्टी, थाना बिछौर जनपद नूह, हरियाणा को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त मुस्तकीम के अकाउंट में 60 हजार रुपये ट्रांसफर हुए थे। अभियुक्त का बैक खाता फ्रीज कराया गया है।
अभियुकत को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना मंडी धनौरा अमर सिंह, एसआई विपिन कुमार, कां. प्रेमशंकर तथा होमगार्ड रवि कुमार शामिल थे।
What’s up to every body, it’s my first go to see of
this blog; this website includes remarkable and genuinely fine material in favor of visitors.
I think this is among the most vital information for
me. And i’m glad reading your article. But wanna remark on some general things,
The web site style is ideal, the articles is really excellent :
D. Good job, cheers
Article writing is also a fun, if you be familiar with
after that you can write otherwise it is difficult to write.