हल्दूचौड़ (महानाद) : लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ में नशा उन्मूलन प्रकोष्ठ, राष्ट्रीय सेवा योजना, रोवर्स रेंजर्स प्रकोष्ठ और वाणिज्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत विश्व तंबाकू निषेध हेतु चार्ट, पोस्टर प्रतियोगिता, नशा उन्मूलन रैली और स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन प्राथमिक स्वास्थ्य विभाग मोटाहल्दू की टीम के सहयोग से किया गया।
प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. ललित मोहन पाण्डे ने छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए नशे से दूर रहने और रचनात्मक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया। नशा उन्मूलन प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. हेमलता गोस्वामी ने छात्र-छात्राओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में डॉ. विपिन चन्द्र जोशी, डॉ. मनीषा कड़ाकोटी, डॉ. गीता तिवारी पाण्डे, डॉ. आरके सनवाल, डॉ. भगवती देवी, डॉ. भारत डोबाल, डॉ. इन्द्र मोहन पंत, डॉ. अजित कुमार सैनी, डॉ. पी. सागर, डॉ. वसुन्धरा लसपाल, डॉ. सरोज पंत, डॉ. सुनील पंत, डॉ. हेम चन्द्र, डॉ. रीता दुर्गापाल, डॉ. मंजु जोशी ने निर्णायक की भूमिका के साथ अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए।
चार्ट और पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शालिनी सनवाल, द्वितीय स्थान रंजना रावत और तृतीय स्थान सपना उप्रेती ने प्राप्त किया। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही साथ छात्राओं को हाईजीन, स्वच्छता और विभिन्न बिमारियों के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ हेम चन्द्र पाण्डे ने किया।
भारत सरकार के नशा उन्मूलन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महाविद्यालय के समस्त विभागों के प्राध्यापकों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मोटाहल्दू स्वास्थ विभाग की टीम और शिक्षणेत्तर कर्मचारी तथा छात्र-छात्राओं ने सहयोग प्रदान किया।