एससी गुड़िया आईएमटी में ‘ओरिएन्टेशन प्रोग्राम’ सफलतापूर्वक सम्पन्न

0
419

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : बाजपुर रोड स्थित सत्येन्द्र चन्द्र गुड़िया इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेण्ट एण्ड लॉ कॉलेज के प्रांगण में कल दिनांक 26 अगस्त 2022 को यूजी पाठयक्रम बीबीए, बीसीए, बी.कॉम (ऑनर्स) एवं बीबीए एलएलबी के नये सत्र के विद्यार्थियों का ओरिएन्टेशन प्रोग्राम आयोजित किया गया।

उक्त जानकारी देते हुए यूजी विभाग की प्राचार्या डॉ. निमिषा अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पं. गोविन्द बल्लभ पन्त शिक्षा समिति की उपाध्यक्ष मीनाक्षी शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि प्रो. (डॉ.) जेएस बिष्ट, हेड, लॉ विभाग, एसएस जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा ने माँ सरस्वती एवं संस्थान के संस्थापक स्व. सत्येन्द्र चंद्र गुड़िया के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया। तत्पश्चात वरिष्ठ विद्यार्थियों द्वारा नवागन्तुक छात्र-छात्राओं के स्वागत में सरस्वती वन्दना, वेस्टर्न डांस, भांगड़ा, पर्वतीय नृत्य एवं कॉलेज लाईफ से सम्बन्धित नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम को रंगीन बनाया।

इससे पूर्व संस्थान के निदेशक डॉ. केवल कुमार एवं प्राचार्या डॉ. निमिषा अग्रवाल ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का बुके भेंट का स्वागत किया। इस अवसर पर कुमाऊँ विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित योगा प्रतियोगिता की रनरअप टीम एससी गुड़िया आईएमटी के प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र, मेडल एवं ट्रॉफी वितरित की गई।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि मीनाक्षी शर्मा ने नये छात्र-छात्राओं को अपनी शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि आज से आपके नये जीवन की शुरुआत हो रही है, अब तक आप स्कूल के विद्यार्थी थे, लेकिन आज से आप महाविद्यालय स्तर के विद्यार्थी कहलायेंगे। जिससे आपकी जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है और आपको अपने को निखारने का और अधिक मौका मिलता है। उन्होंने विद्यार्थियों से आपने आचरण, व्यवहार एवं अनुशासन से संस्थान को आगे बढ़ाते रहने का अनुरोध किया।

विशिष्ट अतिथि प्रो. बिष्ट ने विद्यार्थियों को प्रबन्धकीय के गुणों से अवगत कराते हुए कहा कि आप इस प्रकार अपनी शिक्षा ग्रहण करें जिससे भविष्य में आप जो भी कार्य कर रहें हैं उसमें आप अपने को मजबूती के साथ स्थापित कर सकें। उन्होंने यूजी के सभी पाठयक्रमों की महत्ता को विस्तार से समझाया। नये छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग भी वितरित किये गये। अंत में संस्थान के निदेशक (प्रशासन) पीके बक्शी ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन सारा सिद्दीकी, देवांश माहेश्वरी, रिया विश्नोई एवं अर्जुन अरोरा द्वारा किया गया।

इस अवसर पर निदेशक डॉ. केवल कुमार, निदेशक प्रशासन पीके बक्शी, प्राचार्या यूजी डॉ. निमिषा अग्रवाल, यथार्थ आत्रेय, सत्यार्थ आत्रेय, रजिस्ट्रार विशाल शर्मा, सुधीर दुबे सहित समस्त फैकल्टी एवं स्टाफ उपस्थित रहा।