पहाड़ों से हो रही मानव तस्करी पर लगाम लगाना प्राथमिकता : डीआईजी नीलेश आनंद भरणे

0
176

हल्द्वानी/नैनीताल (महानाद) : डीआईजी डॉ. नीलेश आनन्द भरणे द्वारा कुमायूँ परिक्षेत्र, नैनीताल का पदभार ग्रहण करने के पश्चात बुध्वार को नैनीताल स्थित कार्यालय/हल्द्वानी कैंप में पत्रकार वार्ता आयोजित की गयी, जिसके दौरान उनके द्वारा कुमायूँ रेंज के जनपदों पिथौरागढ़, ऊधम सिंह नगर में पुलिस अधीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद पर रहते हुए यहां की समस्याओं का अनुभव साझा करते हुए पुलिस की वर्तमान चुनौतियों जैसे अन्तराष्ट्रीय सीमाओं से लगे जनपदों की समस्या व पहाडों से मानव तस्करी पर रोक लगाने, साइबर अपराधों एवं नशे के कारोबार करने वाले के विरुद्ध कार्यवाही करने एवं यातायात व्यवस्था को सुधारना, बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन करना अपनी प्राथमिकता बताया।

डीआजी भरणे ने बताया कि कुछ नये एप जनता को दिये जा रहे हैं जिससे वे फोटो वीडियो खींचकर पुलिस को भेज सकें। जिसके बाद कार्यवाही की जायेगी। भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जारी की गयी कोविड़ की गाईडलाईन का पूर्णतः पालन करवाने के सम्बन्ध में समस्त जनपद प्रभारियों को निर्देशित किया जायेगा। थाना स्तर पर किसी भी शिकायतकर्ता को उसकी शिकायत की शत प्रतिशत रिसीविंग देते हुए, हेल्प डेस्क को और अधिक क्रियाशील बनाकर शिकायतों का निस्तारण किया जायेगा। पुलिस के कार्यों हेतु थर्ड पार्टी से सर्वे करायेंगे कि वे पुलिस के कार्यों से कितना सन्तुष्ट हैं। एक मनोवैज्ञानिक होने के नाते ही विभाग में बढ़ते तनाव के दृष्टिगत विभागीय कर्मचारियों की सामूहिक एवं व्यक्तिगत काउन्सिलिंग करते हुए तनाव कम करने के प्रयास किये जायेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here