आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : नेशनल हाइवे सहित नगर के अन्य मार्गो पर वाहनों द्वारा आवारा पशुओं को चोट मारकर घायल करना अथवा मौत के घाट उतारना आम बात हो गई है। इस विषय में प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाये जाने के कारण शहर से गुजरने वाले भारी वाहनों कि चपेट में आकर कई पशुओं की मौत भी हो चुकी है।
पार्षद अमन बाली ने बताया कि बीती रात्रि एक पशु अज्ञात वाहन कि चपेट में आने से घायल हो गया। वहीं वाहन चालक घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया। सूचना मिलने पर वे घटनास्थल पर पहुंचे और घायल पशु को प्राथमिक उपचार के बाद गौशाला पहुंचवा कर घटना की जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों को दी गयी।
बाली ने बताया कि अक्सर देखा जाता है कि तेज रफ्तार वाहन चालक सड़कों पर घूम रहे पशुओं को टक्कर मार कर बुरी तरह घायल कर वाहन लेकर भाग जाते हैं। स्थानीय नागरिकों द्वारा घायल पशुओं को पशु अस्पताल पहुंचाया जाता है जिसमें कई बार पशु की मौत भी हो जाती है। लेकिन प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। बाली ने प्रशासन से सड़कों पर घूम रहे पशुओं को वाहन से टक्कर मार कर घायल करने/मार देने वाले वाहन चालकों पर उचित कार्रवाई करने तथा सड़कों पर आवारा घूम रहे पशुओं को गौशाला पहुंचाने की मांग की है।