रामनगर : पकड़ा गया चांद बाबा का हत्यारा

0
87

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : पुलिस ने चन्द्रसेन कश्यप उर्फ चांद बाबा की हत्या का खुलासा करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बता दें कि विगत शुक्रवार को कोसी नदी के किनारे, हल्द्वानी बस अड्डे के निकट, बाईपास पर बने पुल के नीचे मंदिर के पास चंद्रसेन कश्यप उर्फ चांद बाबा नाम के युवक की पत्थर मार-मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसका खुलासा करते हुए पुलिस ने सौरभ चंद्रा पुत्र राजकुमार निवासी भवानीगंज, रामनगर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मामले का खुलासा करते हुए कोतवाल अबुल कलाम ने बताया कि शुक्रवार को हुई चांद बाबा की हत्या के मामले में पुलिस ने सौरभ चन्द्रा नाम के युवक को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त ने पूछताछ के दौरान अपने जुर्म का इकबाल करते हुए बताया कि उसका चांद बाबा के यहां लगभग 1-2 साल से आना-जाना था। वह गांजा पीने का आदी है। शुक्रवार को सौरभ की चांद बाबा से चिलम पीने को लेकर बहस-बाजी हुई थी। जिसके बाद वह एक बार फिर चांद बाबा के पास चिलम पीने के लिये गया, चिलम मांगने पर बाबा ने सौरभ को गाली देकर चिलम देने से मना कर दिया। जिस पर सौरभ ने आवेश में आकर बगल से पत्थर ऊठाकर चांद बाबा के सिर में मार दिया, जिससे चांद बाबा की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में कोतवाल अबुल कलाम, एसएसआई जयपाल सिंह चैहान, एसआई मनोज सिंह नयाल, कां. गगन भंडारी, हेमन्त सिंह, रविन्द्र कुमार तथा संजय कुमार शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here