पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने वाली टीचर को स्कूल ने निकाला

0
159

उदयपुर (महानाद) : रविवार को टी-20 विश्व कप (T-20 World Cup) में भारत और पाकिस्तान (India-Pakistan) के बीच खेले गये मैच में पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने वाली टीचर नफीसा अटारी को स्कूल ने निकाल दिया।

बता दें कि राजस्थान के उदयपुर के नीरजा मोदी स्कूल की एक टीचर नफीसा अटारी (Nafisa Attari) पर पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने का आरोप है। नफीसा अटारी ने पाकिस्तान की जीत के बाद अपने व्हाट्सअप (Whatsapp) स्टेटस पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों की फोटो लगाकर कैप्शन में लिखा था, Jeet Gaye. We won। उनका यह स्टेटस देखने के बाद अभिभावकों ने रोष जताते हुए स्कूल प्रशासन से टीचर की शिकायत की थी।

 

बता दें कि एक अभिभावक ने जब नफीसा का उक्त स्टेटस देखा तो उन्होंने नफीसा को फोन कर पूछा कि क्या वह पाकिस्तान की जीत से खुश है तो जवाब मिला हां। जिसके बाद टीचर का यह स्टेटस देखते ही देखते वायरल हो गया और कई संगठनों की ओर से इस पर विरोध जताया गया। मामला बढ़ता देख सोजतिया चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित नीरजा मोदी स्कूल प्रबंधन ने पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने पर नफीसा को स्कूल से निष्कासित कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here