शादी करने भारत पहुंची पाकिस्तानी युवती जावेरिया खानम

939
9426

अमृतसर (महानाद) : प्यार ने ऐसा जोर मारा कि अपने प्रेमी से शादी करने के लिए पाकिस्तानी युवती वाघा-अटारी बॉर्डर से भारत आई गई। युवती को भारत में रहने के लिए 45 दिन का वीजा मिला है।

आपकेा बता दें कि कराची की रहने वाली जावेरिया खानम जैसे ही अटारी बॉर्डर पहुंची उनके प्रेमी व मंगेतर समीर खान तथा उनके परिवार ने उनका ढोल-नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया।

अपने प्यार के बारे में जानकारी देते हुए समीर खान ने बताया कि उन्होंने सबसे पहले जावेरिया की तस्वीर अपनी मां के मोबाइल में देखी थी, तभी से वह जावेरिया से शादी करना चाहते थे। वहीं जावेरिया खानम ने बताया कि वीजा की 2 एप्लीकेशन रद्द होने और कोविड महामारी के कारण उनकी शादी लगभग 5 साल से टल रही है। अब वे 45 दिनों के वीजा पर भारत आई हैं। उन्होंने कहा कि मैं यहां आकर बहुत खुश हूं। यहां पहुंचते ही मुझे काफी प्यार मिला।’ प्रेमी द्वय ने बताया कि वे जनवरी 2024 में शादी करेंगे। उन्होंने कहा, ‘यह एक सुखद अंत है और खुशियों की शुरूआत है।’

जावेरिया ने बताया कि उनके घर पाकिस्तान में भी सभी लोग खुश हैं। मुझे यकीन नहीं हो रहा कि 5 साल बाद मुझे वीजा मिल गया।’ समीर ने कहा कि मई 2018 में जब मैं अपनी पढ़ाई कर जर्मनी से घर आया तो मैंने अपनी मां के फोन पर जावेरिया की तस्वीर देखी और अपनी मां से कहा कि मैं जावेरिया से शादी करूंगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here