31 मार्च 2022 दिन बुधवार का पंचांग और राशिफल

0
551
महानाद डेस्क

दिनांक- 31 मार्च 2022

आज का पंचांग

दिन – गुरुवार
संवत्सर नाम – राक्षस
युगाब्दः- 5123
विक्रम संवत- 2078
शक संवत -1943
अयन – सौम्य (उत्तरायण)
गोल – याम्य (दक्षिण)
ऋतु – वसंत
काल (राहु)- दक्षिण दिशा
मास – चैत्र
पक्ष – कृष्ण पक्ष
तिथि- चतुर्दशी
नक्षत्र – पू.भा.
योग – शुक्ल
करण- शकुनी
दिशा शूल- दक्षिण दिशा में
सूर्योदय- 5:55
🌹आज व्रत व विशेष:- पंचक (भदवा) समाप्ति शनिवार दि. 11:12 मि.।
आने वाला व्रत व विशेष:- चैत्री अमावस्या – शुक्रवार।
🌓अर्धप्रहरा:- (दिन के) प्रातः के 9:58 से 10:30 एवं 12:02 से 01:33 तक।
🌞पाक्षिक सूर्य— रेवती नक्षत्र में
सांस्कृतिक कोश🌸🌻
हनुमान के मुष्टि प्रहार से लंकिनी बेहोश हो गई थी।
🌚 राहु काल :- दिन के 01:35 से 3:08 बजे तक।

     आज का सुविचार🌼बड़ा आदमी बनना अच्छी बात है लेकिन अच्छा आदमी बनना बहुत बड़ी बात है।

31 मार्च का राशिफल

मेष: आज का दिन दरमियानी रहेगा l कामकाज के लिए दिन अच्छा रहेगा लेकिन सेहत के नजरिए से दिन कमजोर है l शरीर से जुड़ी समस्याओं से सावधान रहने की आवश्यकता है l समय पर भोजन करे l नियमों का पालन करें l किसी आर्थिक योजना पर विचार विमर्श करेंगे l पूंजी निवेश सोच समझ कर करें l घर परिवार में समस्या उत्पन्न हो सकती है l

वृषभ: आज के दिन आप प्रसन्न रहेंगे l आपका मन आज रचनात्मक कामों में खूब लगेगा l लोकप्रियता बढ़ सकती है l धन लाभ के अवसर प्राप्त होंगे l कार्यक्षेत्र में आपका प्रदर्शन बेहतर रहेगा l घर परिवार में खुशी बनी रहेगी l प्रेमी से सरप्राइज मिल सकता है l

मिथुन: आज के दिन की शुरुआत में परेशानी हो सकती है लेकिन जैसे जैसे दिन आगे बढ़ेगा ठीक हो जाएगा l आर्थिक पक्ष ठीक रहेगा लेकिन आज आप भावनात्मक रहेंगे l मन विभिन्न चिंताओं से घिरा रह सकता है l सयम रखे l समय को निकलने दे l परिवार में मनमुटाव बढ़ सकता है l प्रेम में मायूसी मिलेगी l

कर्क: आज के दिन आप भावनात्मक रूप से मजबूत रहेंगे l आज आपको सब का सहयोग प्राप्त होगा l कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी l धन की प्राप्ति होगी l अचानक यात्रा पर जाने का प्रोग्राम बन सकता है l परिवार में प्रसन्नता रहेगी l जीवन साथी के साथ घूमने जा सकते हैं l

सिंह: आज आप प्रसन्न रहेंगे l आज आप अटके काम पूरा करने का प्रयास करेंगे l कोई बड़ा लाभ मिल सकता है l आज का दिन आप पुराने बिगड़े हुए रिश्ते को सुधारने की कोशिश करेंगे l घरेलू खर्चों पर रोक लगाने की जरूरत है l परिवार में सुख शांति बनी रहेगी l स्वास्थ्य अच्छा रहेगा l

कन्या: आज पुरानी समस्याओं से छुटकारा पाने का मौका मिलेगा l कार्यक्षेत्र में कोई बड़ा बदलाव हो सकता है कोई अच्छा प्रस्ताव हाथ लग सकता है l वाणी पर संयम रखें नहीं तो बने बनाए काम बिगड़ सकते हैं l परिवार में मतभेद उभर सकते हैं l परिजन से नाराज हो सकते हैं l धैर्य रखें l

तुला: आज आर्थिक क्षेत्र में उन्नति का योग है l किसी बड़ी योजना में पूंजी निवेश कर सकते हैं l कार्यालय में उच्चाधिकारियों से आज बेवजह किसी बहस का हिस्सा बन सकते हैं l शांति से काम ले l परिवार का सहयोग प्राप्त होगा l जीवन साथी के साथ घूमने का प्रोग्राम बन सकता है l छात्रों को मन पढ़ाई से भटक सकता है l

वृश्चिक: आज आपकी मेहनत रंग लाएगी l जो काम काफी समय से अटके हुए हैं उनके पूरे होने का समय आ गया है l कोई अच्छी खबर मिल सकती है l किसी की सलाह से आज आपको आर्थिक लाभ प्राप्त होगा l परिवार में कोई सुखद आयोजन हो सकता है l छात्रों के लिए पढ़ने के लिए दिन अच्छा है l

धनु: आज का दिन परेशानियों से निपटने में व्यस्त रहेंगे l काम का बोझ महसूस होगा l कार्यालय में होशियारी से काम करे जिससे टेंशन दूर हो l आर्थिक नुकसान हो सकता है l बेवजह बहस से बचने का प्रयास करें l भौतिक सुख सुविधाओं पर खर्च कर सकते हैं l परिवार में शांति रहेगी l पति पत्नी में प्रेम रहेगा l

मकर: आज आप अशांत रह सकते हैं l आज के दिन अपनी वाणी पर संयम बरतें अन्यथा आपकी बातों से कोई आहत हो सकता है l आपके अस्थिर स्वभाव की वजह से कार्यालय में सहकर्मी नाराज हो सकते हैं l आर्थिक नुकसान हो सकता है l परिवार को समय नहीं दे पाएंगे l पति पत्नी में तनाव रह सकता है l

कुंभ: आज का दिन अच्छा रहेगा l आज आप किसी धार्मिक आयोजन में शामिल हो सकते हैं l आज आप स्वयं में कुछ बदलाव कर सकते हैं l आर्थिक परेशानियां का हल निकालने में सफल होंगे l पारिवारिक मामले सुलझेंगे। सेहत अच्छी रहेगी l प्रेम के लिए दिन ठीक है l

मीन: आज कोई खास काम पूरा होने की संभावना है l आज के दिन आप को कार्यक्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी l धन आगमन के योग बन रहे हैं l किसी भी प्रकार के वाद विवाद से दूर रहे l छात्रों को लक्ष प्राप्त करने के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ेगी l करियर, व्यापार के लिए दिन दिन सफलता दायक रहेगा l परिवार का सहयोग मिलेगा। प्रेम में मधुरता रहेगी।