पंखुड़ियाँ ने विचार गोष्ठी आयोजित कर वितरित किये गोरैया के घोसलें

0
99

रिम्पी बिष्ट
हल्दूचौड़ (महानाद) : बुधवार को पंखुड़ियां सांस्कृतिक पर्यावरण एवं दिव्यांग कल्याण समिति ने रूद्र संस्था के सहयोग से नया बाजार हल्दूचौड़ में गौरैया संरक्षण पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया तथा गोरैया के घोंसले वितरित किए।

इस दौरान गौरैया प्रेमी गुलाब सिंह नेगी ने गोरैया के घोसले वितरित करते हुए कहा कि इंसानों की मित्र गौरैया के संरक्षण व विलुप्त होती संख्या पर आज चिंतन करने की आवश्यकता है। आज वातावरण के बदलाव से दूर भाग रही है गोरैया। तापमान में लगातार बढ़ोतरी भी गौरैया को हमारे बीच से कम कर रही है। उन्होंने कहा की पर्यावरण को सहज बनाते हुए और मानवीय जीवन के साथ गौरैया जैसी चिड़िया का अस्तित्व बनाए रखने के लिए जरूरी है हम उनके घोंसले को संरक्षण दें।

इस दौरान संस्था के संस्थापक अध्यक्ष रिम्पी बिष्ट ने बताया की पंखुड़ियां संस्था जनहित के कार्य निरंतर करती रहती है, उसी श्रंखला में आज गौरैया के संरक्षण व संवर्धन के लिए गौरैया के घोंसले वितरित किए गये हैं। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में 20 गौरैया के घोंसले वितरित किए गये। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांतीय उद्योग व्यापार मण्डल अध्यक्ष चन्दू खोलिया तथा संचालन रिम्पी बिष्ट ने किया।

इस मौके पर पूर्व ग्राम प्रधान बीड़ी खोलिया, कार्यक्रम अधिकारी प्रियंका गोस्वामी, पवन पाठक, डोली अग्रवाल, मनीष गोस्वामी, गंगा राणा, प्रिया रंधावा, गुड्डू रुवाली, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष मोहित जोशी, पूर्व छात्र संघ कोषाध्यक्ष मुकेश जोशी, राजेन्द्र सिंह अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here