रुद्रप्रयाग बस अड्डे में निर्माणाधीन पार्किग टूटी

0
35

रुद्रप्रयाग (महानाद) : बस अड्डे में निर्माणाधीन पार्किंग टूटने से 2 लोग घायल हो गये, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

आपको बता दें कि रुद्रप्रयाग बस अड्डे में पार्किगं में छत डालने का काम किया जा रहा था, सैटरिंग खिसकने से सारी पार्किगं भर भरा कर गिर गई जिससे तीन लोग घायल हो गये। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पार्किंग लगभग 100 मीटर लम्बी और 16 मीटर चौड़ी थी। आज पार्किगं में लिंटर डाला जा रहा था, लेकिन सैटरिंग खिसकने से पार्किगं नीचे गिर गयी। पार्किंग के निर्माण में 40 लोग काम कर रहे थे। जिस समय यह हादसा हुआ उस समय ज्यादातार लोग खाना खाने गये थे।

हादसे की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी ने एडीएम, एसडीएम, तहसीलदार और आपदा प्रबन्धन अधिकारी को मौके पर भेजा। एसडीएम ने जांच के आदेश दे दिये हैं।

आपको बता दें कि उक्त पार्किंग कीलागत एक करोड़ पांच लाख रुपये अनुमानित है। लोगों का आरोप है कि जेई, एई और सिंचाई विभाग की लापरवाही के कारण ये हादसा हुआ है। उक्त कार्य अनुभवहीन अधिकारीयों को काम दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here