बड़ी खबर : बगीचे में पेड़ से लटका मिला 10 दिन से गायब युवक का शव

0
157

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : बाजपुर के गांव महेशपुरा में 10 दिन से गायब एक युवक की लाश बाग में पेड़ से लटकी मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतारकर शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बता दें कि एक युवक हरपाल (35 वर्ष) पुत्र जगदीश पिछले 10 दिनों से घर से गायब था। आज सुबह उसकी लाश महेशपुरा गांव में रमेश सिंह के आम के बगीचे में आम के पेड़ की डाली पर लटकी हुई मिली। गांव के ही एक व्यक्ति ने पेड़ से लटकी लाश देखकर इसकी सूचना अन्य गांववालों तथा पुलिस को दी।

सूचना मिलने पर कोतवाल रमेश तनवार, दोराहा चौकी इंचार्ज अशोक कांडपाल मय फोर्स के मौके पर पहुंचे। लोगों ने कहा कि हरपाल की हत्या कर लाश को बाग में लाकर लटकाया गया है। क्योंकि जिस लाश जिस डाल पर लटकी मिली है वह बेहद कमजोर है।

वहीं, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि यह आत्महत्या है या हत्या। पुलिस ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है।

उधर, मृतक हरपाल के रिश्तेदार ने बताया कि मृतक नशे का आदी था। कुछ समय पहले ही परिजनों ने मृतक को नशा मुक्ति केंद्र से आजाद कराया था लेकिन वह आत्महत्या नहीं कर सकता। उसने बताया कि वह विगत 10 दिनों से घर से गायब भी था तथा बीती शाम उसने अपनी पत्नी से घर आने की बात कही थी, लेकिन मंगलवार की सुबह उसका शव बाग में पेड़ पर लटका हुआ मिला है। जोकि संदेह पैदा कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here