पीरुमदारा में डंपर की चपेट में आने से मजदूर की दर्दनाक मौत

0
85

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : पीरुमदारा के ग्राम पापड़ी में खनन से भरे डंपर की चपेट में आने से प्लाईवुड में काम करने वाले मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई।

बता दें कि ड्राइवर खनन से भरे डंपर को बैक कर रहा था कि पापड़ी स्थित प्लाईवुड से मजदूरी का काम करके लौट रहे संजय कुमार (24 वर्ष) पुत्र मथुरा राम निवासी कालाढूंगी उसकी चपेट में आ गया, जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे स्पताल पहुंचाया गया जहां डाक्टरों ने उसे रेफर कर दिया, परंतु दूसरे अस्पताल लेजाते वक्त उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। संयज की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

कोतवाल अबुल कलाम ने बताया कि संजय कुमार जो कि प्लाईवुड में मजदूरी का काम करता था उसकी खनिज से भरे डंपर की चपेट में आने से मौत हो गई है। परिजनों के द्वारा तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here