पहले दिन ड्यूटी करने जा रही शिक्षिका को डंपर ने कुचला, घर में पसरा मातम

0
404

चौखुटिया (महानाद) : अपनी नियुक्ति के बाद पहले दिन नौकरी करने जा रही शिक्षिका की डंपर से कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई।

बता दें कि अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया क्षेत्र में एक युवती सरकारी स्कूल में नियुक्ति मिलने के बाद पहली बार अपने जीजा के साथ स्कूटी पर सवार होकर अपने स्कूल डांग गांव जा रही थी। उसका एक वाहन में उसकी जरूरत का घरेलू सामान लेकर आ रहा था। चिनौनी के सक्ले के पास सामने से आ रहे डंपर से बचने के लिए उसके जीजा ने स्कूटी में ब्रेक लगाये तो शिक्षिका असंतुलित होकर नीचे गिरकर डंपर के टायर की चपेट में आ गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक सरिता (31 वर्ष) पुत्री रामभरोसे निवासी अंजनिया, सितारगंज की नियुक्ति शिक्षिका के पद पर डांग स्थित विद्यालय में हुई थी। जॉइनिंग लेने के बाद रविवार को वह अपने जीजा के साथ डांग जा रही थी। इसी दौरान दोनों मासी-चौखुटिया मोटर मार्ग पर सक्लें के पास मासी की ओर से एक डंपर यूके- 07-सी -5168 चौखुटिया की ओर आ रहा था। डंपर से बचने के चक्कर में स्कूटर चला रहे जीजा ने ब्रेक लगाया तो सरिता नीचे गिर गई और डंपर के पिछले टायर के नीचे आ गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं डंपर चालक वहां से फरार हो गया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। सरिता की मौत से उसका परिवार बुरी तरह से सदमे में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here