गुरु नानक देव के प्रकाशोत्सव पर किया गया भव्य काव्यांजलि का आयोजन

0
285

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : सिख धर्म के संस्थापक एवं प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव (पावन जन्म जयंती) के गौरवशाली दिवस पर भव्य काव्यांजलि का आयोजन श्याम मॉडर्न जूनियर हाई स्कूल द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय एथलीट उत्तराखंड एथलेटिक्स सिलेक्शन कमेटी के चेयरमैन विजेंद्र चौधरी, विशिष्ट अतिथि लायंस क्लब काशीपुर सिटी चेयरपर्सन आरएस नेगी, पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारी अजय कुमार आर्य, विद्यालय की प्रधानाचार्या शालिनी शर्मा, अमित कुमार शर्मा एवं ओज कवि अनिल सारस्वत द्वारा मां सरस्वती जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर एवं श्री गुरुनानक देव जी के चित्र के सम्मुख पुष्पांजलि अर्पित कर शुभारंभ किया।

सर्वप्रथम अनिल सारस्वत द्वारा मां सरस्वती जी की मधुर कंठ से वंदना, शेष कुमार सितारा द्वारा ओजपूर्ण काव्य पाठ, राम प्रसाद अनुरागी द्वारा शानदार श्रंगार गीत, वेद प्रकाश विद्यार्थी भैया द्वारा ओजपूर्ण काव्य, सुरेंद्र अग्रवाल द्वारा शानदार मुक्तक, अजय कुमार आर्य द्वारा पर्यावरण गीत, अनिल सारस्वत द्वारा श्री गुरु नानक देव जी को वंदन एवं शहीदों को ओजपूर्ण काव्यपाठ से नमन, प्रधानाचार्य शालिनी शर्मा द्वारा संबोधन एवं आभार प्रकट किया गया।

Advertisement

काव्य संध्या की अध्यक्षता अमित कुमार शर्मा एवं संचालन अनिल सारस्वत ने किया।

अन्त में विद्यालय की प्रधानाचार्या शालिनी शर्मा एवं अतिथियों द्वारा सभी काव्य मनीषियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here