spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026
spot_img

पहले से शादीशुदा धोखा देकर कर रहा था निकाह, दहेज में मांग रहा था 10 लाख, हुई जमकर ठुकाई

गाजियाबाद (महानाद) : पहले से शादीशुदा युवक लड़की वालों को धोखा देकर निकाह कर रहा था। ऊपर से दहेज में 10 लाख रुपये की मांग कर रहा था। जब दूल्हे की पोल खुली तो लड़की वालों से निकाह से पहले उसकी जमकर ठुकाई कर दी। दूल्हें की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायल हो रहा है। वाकया 12 दिसंबर का बताया जा रहा है।

बता दें कि कि गाजियाबाद के एक बैंकट हॉल में एक शादी का आयोजन किया जा रहा था। खाना खाने के बाद दूल्हे मुजम्मिल हुसैन और उसके पिता महमूद हुसैन ने निकाह से पहले दहेज में 10 लाख रुपये नकद देने की मांग की और बिना पैसे लिए निकाह करने से मना कर दिया। वहीं दुल्हन पक्ष ने बताया कि वे पहले ही 3 लाख रुपये नकद और लगभग एक लाख रुपये की डायमंड रिंग दूल्हे को पहले ही दे चुके थे। इसी दौरान दुल्हन के परिवार को यह भी पता चला कि दूल्हा मुजम्मिल पहले भी कई शादियां कर चुका हैं और उनकी लड़की के साथ भी धोखा देकर निकाह किया जा रहा था।

जैसे ही दुल्हन के घरवालों को दूल्हे की असलियत पता लगी वे भड़क गए और दूल्हे की जमकर पिटाई कर दी। दूल्हे की पिटाई होती देख बाराती भी मौके से भाग निकले। वहीं हंगामे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस किसी तरह से मामले को शांत कराया तथा दुल्हन के भाई की शिकायत पर आरोपी दूल्हे के खिलाफ 420 और दहेज अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles