पेन लेने निकले गायब हुए किशोर को पुलिस ने किया बरामद

0
118

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : घर से पेन लेने किले गायब हुए किशोर को पुलिस ने 24 घंटे में बरामद कर उसके परिजनों को सोंप दिया।

बता दें कि 3 जनवरी 2021 को पूरन कठैत पुत्र धन सिंह निवासी मछली तालाब कालोनी, कुंडेश्वरी ने अपने पुत्र पीयूष कठैत के 02 तारीख को पेन लेने की बात कह कर घर से जाने व वापिस न आने के बारे में सूचना दी। जिस पर तत्काल एफआईआर सं. 07/21 धारा 365 आईपीसी पंजीकृत कर तलाश आरम्भ की गई तथा 4 जनवरी 2021 को सुरागरशी करते हुए 24 घंटे के भीतर उसे काशीपुर क्षेत्र से बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here