काशीपुर : आरओबी निर्माण से त्रस्त जनता कर रही पुकार, कमिश्नर दीपक रावत यहां आ जाओ एक बार

0
1781

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : बाजपुर रोड पर विगत 6 वर्षों से बन रहे रेल ओवर ब्रिज से त्रस्त हो चुकी और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के वादों से आजिज आ चुकी जनता अब कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को पुकार रही है कि एक बार काशीपुर आ जाओ और किसी भी तरीके से काशीपुर के लिए पनौती बन चुके आरओबी का निर्माण करवा दो।

जी हां, पिछले 6 वर्षों से बन रहे और बार-बार निर्माण की नई तारीखें मिलने से काशीपुर की जनता त्रस्त हो चुकी है। पक्ष से तो सुनवाई हो ही नहीं रही वहीं विपक्ष भी मौन व्रत धारण करके बैठ गया है। स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधि भी इसका निर्माण कराने में नाकाम हो चुके हैं। ऐसेे में अब जनता का कहना है कि यदि कुमाऊं के तेजतर्रार कमिश्नर दीपक रावत एक बार काशीपुर आकर इस ब्रिज का हाल देख लें तो हो सकता है कि इसका निर्माण हो जाये।

बता दें कि आईएएस दीपक रावत एक तेजतर्रार अधिकारी माने जाते हैं और जनता के लिए वे दिन रात एक्टिव रहते हैं। गलत कार्य करने वाले अधिकारियों को सबक सिखाने वाले उनके वीडियो सोशल मीडिया पर बेहद वायरल होते हैं। ऐसे में काशीपुर की जनता को भी यह उम्मीद है कि यदि वे एक बार काशीपुर आकर रेल ओवर ब्रिज का निरीक्षण करेंगे तो इसके निर्माण में देरी के लिए जिम्मेदार ठेकेदार और अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर इसके जल्द निर्माण का रास्ता साफ कर सकते हैं।

वहीं बता दें कि विगत 6 वर्षों से आंशिक और 1 फरवरी 2023 से आवागमन के लिए पूर्णतः बंद बाजपुर रोड को अब टू-व्हीलर व छोटे चौपहिया वाहनों के लिए खोलने की मांग भी उठने लगी है। लोगों का कहना है कि पता नहीं रेल ओवर ब्रिज का निर्माण तो कब पूरा होगा इसलिए इसे टू-व्हीलर व छोटे चौपहिया वाहनों के लिए खोल देना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here