तीर्थयात्री कर सकेंगे केदारनाथ धाम के गर्भगृह में दर्शन, इसलिए लगी थी रोक…

0
513

देहरादून (महानाद) : चारधाम यात्रा को लेकर बड़ा अपडेट आ रहा है। बाबा केदार के भक्तों के लिए खुशखबरी है। अब तीर्थयात्री केदारनाथ धाम के गर्भगृह में प्रवेश कर दर्शन कर सकेंगे। बतााया जा रहा है कि बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने गर्भगृह में प्रवेश पर प्रतिबंध हटा दिया है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार केदारनाथ धाम में गृभ गृह में लगा प्रतिबंध हट गया है। ये प्रतिबंध रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने के कारण लगाया गया था। प्रतिबंध के कारण श्रद्धालु सभा मंडप से ही बाबा केदार के दर्शन कर रहे थे। अब संख्या कम होने के बाद श्रद्धालु  मंदिर के गर्भगृह में जाकर पूजा अर्चना कर सकेंगे।

बताया कि श्रद्धालुओं की संख्या में कमी को देखते हुए मंदिर में दर्शनों के समय में भी बदलाव किया गया है। श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया की इस वर्ष मई और जून में गर्भगृह में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। अब श्रद्धालु गर्भगृह में जाकर बाबा केदार के दर्शन कर रहे हैं।

गौरतलब है कि केदारनाथ धाम के कपाट 6 मई को खुले थे। पहले दिन ही 20 हजार से अधिक तीर्थयात्री बाबा केदार के दर्शन के लिए पहुंचे थे। दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को भारी अव्यवस्थाओं को सामना करना पड़ा। भीड़ को नियंत्रित करने और दर्शन में लगने वाले समय को देखते हुए बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने गर्भगृह में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया था।

तीर्थयात्री केदारनाथ धाम के गर्भगृह में कर सकेंगे दर्शन, इसलिए लगी थी रोक…