पिता की देखभाल के लिए रखी थी नौकरानी, अश्लील वीडियो बनाकर हड़प लिये पिता के सारे फंड

0
1418

जयपुर (महानाद) : घर में पिता की देखभाल को रखी नौकरानी ने अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर पिता के अश्लील वीडियो बनाकर उनके सारे फंड हड़प लिये। अब बेटे ने कोर्ट के माध्यम से रिपोर्ट दर्ज करवाकर कार्रवाई की मांग की है।

बता दें कि सोड़ाला निवासी कमल किशोर (55) ने कोर्ट में इस्तगासा दाखिल कर बताया कि उन्होंने 2015 में अपने पिता हुक्मचंद छिपा की देखरेख के लिए कोटा निवासी की रहने वाली गायत्री को मेड के तौर पर काम पर रखा था। उनकी मां की मौत 2001 में हो गई थी और वे खुद बाहर नौकरी करते हैं। जिस कारण वे गायत्री को जयपुर ले लाए। वह उनके पिता हुक्मचंद छिपा की देखभाल करती थी। 2019 में उनके पिता की मौत हो गई थी। कुछ दिनों पहले जब उन्होंने पॉलिसी और दूसरे फंड की जांच की तो पता चला कि उनकी नौकरानी ने धोखाधड़ी कर सभी में अपने आप को नॉमिनी बना दिया। कमल किशोर ने कोर्ट को बताया कि गायत्री के साथ मिलकर कुंज बिहारी, मोनिका, सोनिका, कुलदीप, महेश तथा नितेश ने धोखाधड़ी से सारे फंड अपने नाम कर लिए। जब कमल किशोर ने गायत्री को घर से जाने का कहा तो वह 80 लाख रुपए मांगने लगी और उन्हें धमकी दी कि तुम्हारे पिता के अश्लील वीडियो मेरे पास हैं यदि 80 लाख रुपए नहीं दिए तो वह उनके पिता के वीडियो वायरल कर देगी।

पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here