प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली से डर गई पंजाब कांग्रेस की चन्नी सरकार : भाजपा

0
272

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विधायक दीवान सिंह बिष्ट और दोनों मंडलों के अध्यक्षों की मौजूदगी में लखनपुर चौक पर पंजाब की कांग्रेस सरकार के पुतले फूंके और नारेबाजी करते हुए कांग्रेस सरकार का विरोध कर मुर्दाबाद के नारे लगाए। वक्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली से पंजाब कांग्रेस की चन्नी सरकार डर गई जिससे एक बड़ी साजिश के तहत बीच रास्ते में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला रोका गया।

इस मौके पर पूरन नैनवाल, मनोज रावत, मंडी समिति के अध्यक्ष राकेश नैनवाल, राकेश अग्रवाल, ब्लॉक प्रमुख रेखा रावत, जिला मंत्री रुचि गिरी, दीप्ति रावत, अंजना सुंद्रियाल, नरेंद्र शर्मा, जगमोहन बिष्ट, नीमा मठपाल, गणेश रावत, नवीन करगेती, भुवन चंद खुल्बे, कुलदीप कुमार शर्मा, अजय पाल आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here