ब्रेकिंग न्यूज : पीएम मोदी को इंतजार कराना पड़ा भारी, दिल्ली वापिस बुलाये गये पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव

0
252

नई दिल्ली (महानाद) : पश्चिमी बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ मुख्य सचिव का पीएम नरेंद्र मोदी को आधे घंटे का इंतजार कराना भारी पड़ गया है। केंद्र सरकार ने पश्चिमी बंगाल के मुख्य सचिव आइएएस अल्पन बंधोपाध्याय को दिल्ली वापिस बुला लिया है। कार्मिक मंत्रालय, लोक शिकायत और पेंशन ने मुख्य सचिव को 31 मई को नई दिल्ली में उसके कार्यालय में रिपोर्ट करने का निर्देश दिया है।

बता दें कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चक्रवर्ती तूफान यास से होने वाली तबाही का जायजा लेने पश्चिमी बंगाल गये थे। जहां उनकी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तथा मुख्य सचिव के साथ मीटिंग थी। लेकिन मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव दोनों ही मीटिंग स्थल पर आंधा घंटा देर से पहुंचे और मुख्यमंत्री कागज देकर तुरंत वापिस हो गई थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here