प्रधानंत्री मोदी ने सेना को सौंपा अर्जुन मेन बैटल टैंक एमके-1ए

0
242

नई दिल्ली/चेन्नई (महानाद) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज चेन्नई में सेना प्रमुख एमएम नरवणे को अर्जुन मेन बैटल टैंक (एमके-1ए) सौंपा। इस स्वदेशी युद्धक टैंक का डिजाइन, विकास और निर्माण सीवीआरडीई, डीआरडीओ ने 15 अकादमिक संस्थानों, 8 प्रयोगशालाओं और कई एमएसएमई के साथ मिलकर किया है।

नए अर्जुन टैंक में 71 एडवांस फीचर्स जोड़े गए हैं। जिसकी मदद से टैंक ज्यादा सटीकता और तेजी के साथ दुश्मन के लक्ष्यों को निशाना बना सकता है। टैंक मारक क्षमता में और बढ़ोतरी की गई है। इसे पहले से ज्यादा सुरक्षित बनाया गया है। अभी भारत के पास अर्जुन टैंक की दो रेजीमेंट हैं जिसमें कुल 124 अर्जुन मार्क 1 एस टैंक है। अब सेना 118 एमके-1ए के साथ दो और रेजीमेंट तैयार करेगी।

सेना को 8500 करोड़ रुपये की कीमत के प्रोजेक्ट के तहत 118 अर्जुन टैंक मिलने हैं। इन्हें तैयार करने में 200 अलग-अलग कंपनियां शामिल हैं और इससे हजारों लोगों को रोजगार मिला है। चीन के साथ तनातनी के बीच अब सेना हल्के टैंक पर जोर दे रही है। डीआरडीओ पहले ही संकेत दे चुका है कि अर्जुन टैंक को तैयार करने में मिली जानकारी और अनुभव देश में ही बेहद एडवांस टैंक और बख्तरबंद वाहन तैयार करने में काफी मदद करेगा और अगले कुछ सालों में अगली पीढी के हमलावर वाहनों को तैयार करने में भारत पूरी तरह से आत्मनिर्भर हो जाएगा।

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना को आधुनिक टैंक सौंपने के साथ-साथ तमिलनाडु को कई विकास परियोजनाओं की सौगात भी दी है। उन्हांेने 3,770 करोड़ रुपये की लागत से बने चेन्नई मेट्रो रेल फेज-1 एक्सटेंशन का उद्घाटन भी किया। चेन्नई मेट्रो का 9.05 किमी लंबा यह एक्सटेंशन नॉर्थ चेन्नई को एयरपोर्ट और सेंट्रल रेलवे स्टेशन से जोड़ेगा।

मोदी ने चेन्नई बीच और अट्टिपट्टु के मध्य चैथी रेलवे लाइन का उद्घाटन भी किया। 293.40 करोड़ रुपये की लागत से तैयार 22.1 किलोमीटर का यह खंड चेन्नई और तिरुवल्लूर जिलों से होकर गुजरता है। इसके बनने से चेन्नई बंदरगाह और इसके आसपास ट्रैफिक कम होगा। रेलवे का यह खंड चेन्नई बंदरगाह और एन्नोर बंदरगाह को आपस में जोड़ता है। यह खंड कई प्रमुख याडर््स से गुजरता है और ट्रेनों की आवाजाही के संबंध में परिचालन संबंधी सुविधा प्रदान करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here