घर से उठाकर जंगल में लेजाकर बलात्कार करने के आरोप में 2 गिरफ्तार, पुलिस ने जनता से की ये अपील

0
1012

नानकमत्ता (महानाद) : एक युवती को उसके घर से जबरन उठाकर जंगल लेजाकर बलात्कार करने के आरोप में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

नगर निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दिनांक- 19/05/2022 को रात्रि करीब 9-10 बजे के आस पास उसकी पुत्री अपने घर में अपनी मौसी की बेटी से फोन पर बात कर रही थी। उसी वक्त उसकी पुत्री के मोबाईल पर अनजान नम्बर से फोन आया जो स्वयं को भास्कर राणा बता रहा था, चूंकि उसकी पुत्री भास्कर राणा से पूर्व से ही बात करती थी और अनजान नम्बर ने स्वयं को भास्कर राणा बताया व बाहर मिलने के लिए बुलाया। जिस पर उसकी पुत्री घर के बाहर आ गई। उसी समय एक बाइक पर संदीप उर्फ सैंडी पुत्र ओमप्रकाश सिंह निवासी नौगजा, नानकमत्ता तथा कुणाल सिंह राणा पुत्र नरेश सिंह राणा निवासी नौगजा थाना नानकमत्ता आये और उसकी पुत्री को जबरदस्ती उठाकर पीछे से उसके मुंह में कपड़ा ठूंसकर, मुंह बन्द कर, मारपीट कर, खींचते हुए अपने साथ नगला के जंगल में ले गये, जहां पर दोनों अभियुक्तगणों द्वारा उसकी पुत्री के साथ एक-एक करके दुष्कर्म किया और दुष्कर्म के उपरान्त उसकी पुत्री को बदहवास हालत में नगला चौराहे पर छोड़कर भाग गये।

चूंकि घटना के उपरान्त से ही पीड़िता सदमे में होने व पीड़िता के परिजनों द्वारा लोकलाज के डर से पुलिस को समय से उक्त घटना के सम्बन्ध में सूचित नहीं किया गया। उपरोक्त घटना के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त होते ही वादी की तहरीर के आधार पर दिनांक- 21/05/2022 को थाना नानकमत्ता में एफआईआर सं. 19/2022 धारा 323/366/376 डी/ आईपीसी पंजीकृत हुआ। जघन्य अपराध की संवेदनशीलता को देखते हुए घटना के अनावरण व अभियुक्तगणों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु एसएसपी मंजूनाथ टीसी के आदेशानुसार व एसपी सिटी रुद्रपुर के निर्देशन व सीओ खटीमा के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष नानकमत्ता के नेतृत्व में थाना स्तर पर अलग- अलग 03 टीमों को गठन किया तथा सर्विलांस की मदद लेकर थाना नानकमत्ता पुलिस द्वारा दिनांक 21/05/2022 को मुखबिर की सूचना पर दोनों युवकों संदीप उर्फ सैंडी व कुणाल राणा को नेशनल हाईवे से नौगजा जाने वाले रास्ते पर घटना में प्रयुक्त की गयी बाइक अपाचे बिना नम्बर के साथ सूचना के करीब 9 घण्टे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणों मे से अभियुक्त संदीप उर्फ सैंडी अभ्यस्त अपराधी है। जिसके विरुद्ध थाना नानकमत्ता में पूर्व में भी अभियोग पंजीकृत है।

पुलिस टीम के अधिकारी/कर्मचारीगणों के उत्साह वर्धन हेतु एसएसपी उधम सिंह नगर द्वारा रुपये 2500/- पुरुष्कार की घोषणा की गई है।

अपील-

जनपद उधम सिंह नगर पुलिस, समस्त बालिकाओं / महिलाओं एवं उनके परिजनों से अपील करती है कि इंटरनेट सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपनी पर्सनल जानकारी देने से बचें। सोशल मीडिया पोस्ट पर लोकेशन अगर आवश्यक न हो तो शेयर न करें। अनजान व अपरिचित लोगों की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करने से बचें। बालिकायें अपने घर से दूर जाने पर अपनी लोकेशन अपने घर को जरूर शेयर करें तथा जरूरत पड़ने पर पुलिस को सूचित करें। पुलिस सहायता के लिए 112 पर डायल करें तथा किसी पुरुष मित्र के बुलावे पर बिना परिजनों को बताये न जायें। महिला सुरक्षा हेतु उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा बनायी गयी गौरा शक्ति ऐप का प्रयोग करें। किसी भी प्रकार की घटना होने पर परिवार व पुलिस को जानकारी अवश्य दें।