35 लाख के कर्जे से बचने के लिए रचा खुद के अपहरण का नाटक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
1147

आगरा (महानाद) : बाजार की 35 लाख रुपये की कर्जदारी से बचने के लिए अपने अपहरण का नाटक रचने वाले सर्राफ छदामी लाल वर्मा के खिलाफ पुलिस ने झूठी सूचना देकर गुमराह करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने शनिवार की रात सर्राफ छदामी लाल को मध्य प्रदेश के छतरपुर से बरामद कर लिया।

बता दें कि शहर के घटिया आजम खां निवासी छदामी लाल वर्मा की इरादतनगर के बृथला में सर्राफे की दुकान है। शुक्रवार की शाम को 7ः32 बजे उसने अपने भाई को फोन कर बताया कि उसे बदमाशों ने घेर लिया है और खींचकर कहीं ले जा रहे हैं। वह कटी पुल पर हैं। जब उसके परिजन वहां पहुंचे तो पुल के पास उसकी मोटर साईकिल, जूते और बैग बरामद हुआ। वहीं उसका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था।

सर्राफ के अपहरण की सूचना पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। तुरंत पुलिस की छह टीमों को सर्राफ की बरामदगी में लगाया गया। सर्विलांस से लोकेशन मिलने के बाद पुलिस की टीमें ग्वालियर, झांसी और बाद में छतरपुर पहुंची। जहां एक मंदिर से सर्राफ छदामीलाल वर्मा पुलिस को मिल गया। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उसके ऊपर बाजार के कई लोगों का लगभग 35 लाख रुपये का उधार हो गया था। देनदारी से बचने के लिए उसने खुद के अपहरण का नाटक रचा था।

छदामी ने बताया कि वह कटी पुल के पास अपनी मोटसाईकिल, जूते आदि छोड़कर बस से छतरपुर आ गया था। अपने फोन से ही भाई को अपहरण का झूठी सूचना देकर फिरौती के मैसेज किए थे। इसके बाद मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया था।

पुलिस के मुताबिक छदामी लाल की तलाश में जुटी पुलिस को पहला सुराग झांसी रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज से मिला, जिसमें वह स्टेशन पर टहलता दिखाई दे रहा था। इसके बाद पुलिस ने कुछ ही घंटों में उसे छतरपुर से बरामद कर लिया और आगरा ले आई।