सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : पुलिस ने गैंग बनाकर अपनी साख जमाने वाले मंकू गैंग की कमर तोड़ते हुए गैंग लीडर को गिरफ्तार कर लिया।
आपको बता दें कि दिनांक 05.03.2025 को अब्दुल सलाम पुत्र खलील अहमद निवासी ग्राम टाण्डा मल्लू, रामनगर, नैनीताल की तहरीर देकर बताया था कि उसका पुत्र इकराम आज सायं लगभग 5.00 बजे के आस-पास अपनी दुकान स्थित ग्राम टाण्डा पर था कि तभी दो काली गाड़ियों स्कर्पियों में लगभग 6 लड़के जिनके हाथ मे तमंचे, लोहे की रॉड, डंडे आदि लिये हुये थे, जबरन इकराम की दुकान के अंदर घुस आये और गाली गलौच करते हुये सामान फेंका फांकी करने लगे। उनके पुत्र द्वारा पूछे जाने पर उक्त लोगो ने तमंचा निकाल लिया, जिसको देखकर उनके पुत्र ने भागने का प्रयास किया तो उक्त लोगों ने उनके पुत्र को जान से मारने की नीयत से उस पर तमंचे से पटरी के पास फायर कर दिया जिससे घबरा कर इकराम वहीं गिर गया तो उक्त लोगों ने उसे घेर कर मारपीट करते हुये तमंचे की बट से, डंडे-रॉड आदि से उने पुत्र को बुरी तरीके से मारने लगे, जिससे उनका पुत्र लहुलुहान होकर वहीं गिर गया।
अब्दुल सलाम ने बताया कि उस समय उनके पुत्र के साथ फैसल और मतीन अंसारी पुत्र अमीर हुसैन भी मौजूद थे, उक्त लोग इस घटना की शिकायत कहीं पर भी करने पर जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। उक्त हमलावरों की पहचान मंगू सागर पुत्र छत्रपाल, रोहित गुज्जर, हैप्पी सरदार, विशाल पासवान, मंत्री व अन्य के रूप में हुई है।
तहरीर के आधार पर बीएनएस की धारा 190/191(2)/191(3)/109/115/352/351(2)/324(4) के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई गणेश जोशी के सुपुर्द की गई।
मामले में एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा उचित दिशा निर्देश दिए गए। उक्त क्रम में सीओ रामगनर के पर्यवेक्षण व कोतवाल अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नामजद अभियुक्त योगेश सागर उर्फ मंकू सागर (20 वर्ष) पुत्र छत्रपाल सागर निवासी लूटाबढ़, रामनगर को घटना मे प्रयुक्त एक अवैध तमन्चा 315 बोर मय 4 जिन्दा कारतूस के साथ पीरूमदारा में अन्डर पास के पास से गिरफ्तार किया गया। जिसके आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट की वृद्धि की गई।
पूछताछ के दौरान मंकू सागर ने बताया कि हम रामनगर मे गैंग बनाकर अपनी साख जमाने के लिए मारपीट करते हैं। अभियुक्त का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास है। उसके गैंग के साथियों की तलाश की जा रही है।
पुलिस टीम में एसआई गणेश जोशी, कां. विनीत चौहान , कविन्द्र सिंह तथा भूपेन्द्र पाल आदि शामिल थे।
