पेंट में तमंचा लगाकर कर रहे थे स्मैक की तस्करी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
759

खटीमा (महानाद) : पुलिस ने क्षेत्र में चेकिंग के दौरान 2 युवकों को 4.12 ग्राम स्मैक, 1 तमंचा व 2 जिंदा कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया है।

आपको बता दें कि एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टिसी द्वारा जनपद में अपराधों की रोकथाम हेतु तथा नशे पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिये, अवैध शस्त्र बरामदगी, संदिग्ध व अभ्यस्त अपराधियों की गिरफ्तारी आदि के आदेशों के क्रम में दिनांक 01.05.2024 को प्रभारी निरीक्षक खटीमा को नेतृत्व में पुलिस ने बिगरा बाग रोड, कंजाबाग पुलिया के पास से 2 युवकों को एक बिना नंबर की बाइक मय अवैध 4.12 ग्राम स्मैक, एक अवैध तमंचा मय 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार कर उनके खिलाफ धारा 8/21/60/29 एनडीपीएस एक्ट तथा 25 (1ख)(क) आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश कर दिया।

गिरफ्तार किये गये अभियुक्त –
1. कुलदीप सिंह (24 वर्ष) पुत्र मुख्त्यार सिंह, निवासी- पछसैनी, नानकमत्ता।
2. बलविन्दर उर्फ गिन्दर (20 वर्ष) पुत्र गुरूमुख सिंह, निवासी- ज्ञानपुर गौड़ी, नानकमत्ता।

पकड़े गये दोनों युवक शातिर अपराधी है और उनके खिलाफ थाना सितारगंज व नानकमत्ता में कई मुकदमे दर्ज हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here