बगिया रेस्टोरेंट के सामने गली में बेच रहा था गौमांस, पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
1095

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : बगिया रेस्टोरेंट के सामने गली में गौ मांस बेच रहे ठाकुरद्वारा निवासी एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तारकर उसके कब्जे से 20 किलो गौमांस बरामद किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गौं संरक्षण स्क्वॉयड, किच्छा टीम प्रभारी एसआई प्रवीण सिंह, हे.कां. दीवान नाथ, प्रमोद कुमार, कां. संजय कुमार व राजकुमार के साथ गौ तस्करी/गौकशी की रोकथाम हेतु काशीपुर के गंगे बाबा रोड़ पर पहुंचे तो एक मुखबिर ने सूचना दी कि विजयनगर, नई बस्ती में बगीचा रेस्टोरेंट के सामने वाली गली में नाजरा पत्नी फईम अहमद के मकान में किराये पर रहने वाला एक व्यक्ति अपनी मीट की दुकान में गौमांस बेच रहा है।

सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसआई प्रवीण सिंह अपनी टीम के साथ स्टेडियम रोड पर बगीचा रेस्टोरेंट के सामने वाली गली में लगभग 80 मीटर अंदर पहुंचे तो एक व्यक्ति नाजरा के मकान की दुकान में मीट बचे रहा है। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम नाजिम पुत्र अब्दुल अजीज निवासी वार्ड नं. 17, मौहल्ला कुरैशियान, ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद बताया। बरामद मांस के बारे में पूछने पर बताया कि उक्त गौमांस उसे ग्राम गुलड़िया के एक व्यक्ति ने 100 रुपये प्रति किलो के हिसाब से दिया है जिसे वह फुटकर में बेच रहा था।

जिसके बाद उक्त नाजिम को उसके पास से बरामद 20 किलो गौमांस व मांस काटने के औजारों के साथ गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 3/5/11(1) गौवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here