जसपुर : उत्तरांचल मेडिकल स्टोर से खरीद कर जिशान और फैजान बेच रहे थे नशे की टेबलेट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
1946

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद): पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली टेबलेट तस्करों शिकंजा कसते हुए दो युवकों को 600 नशीली टेबलेट के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं युवा पीढ़ी में नशा घोलने वाले मेडिकल स्टोर स्वामी ताहिर को मुकदमें में नामजद किया है।

बता दें कि एसएसपी ऊधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टीसी द्वारा नशे के विरु( चलाये जा रहे अभियान में एसपी काशीपुर अभय सिंह तथा सीओ वंदना वर्मा के निर्देंशन में जसपुर पुलिस द्वारा टीम बनाकर कोतवाल जसपुर के नेतृत्व में नशे के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कल दिनांक 27.12.2022 को भट्ठा कालोनी, नई बस्ती, जसपुर से चांस रिकवरी में नशा तस्कर जिशान को 360 प्रतिबंधित नशीली टेबलेट व फैजान को 240 नशीली टेबलेट के साथ गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तगण जिशान व फैजान ने बताया कि वे दोनों नशीली टेबलेट उत्तरांचल मेडिकल स्टोर के मालिक ताहिर से ख़रीद कर लाये थे और ताहिर से खरीदने के बाद नशीली टैबलेट को अलग -अलग मौहल्लों में जाकर अधिक दामों में बेचते हैं। उन्होंने बताया कि उत्तरांचल मेडिकल स्टोर का मालिक ताहिर काफी समय से जसपुर क्षेत्र में नशीली टेबलेट बेचने का काम कर रहा है।

सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि अभियुक्तगण से पूछताछ में आये तथ्यों पर जसपुर पुलिस द्वारा जल्द ही ताहिर व मेडिकल स्टोर के विरुद्ध कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। भविष्य में नशा तस्करोे के विरुद्ध लगातार कठोर कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

गिरफ्तार अभियुक्त-
1- मौ. जिशान पुत्र मौ. यासिन निवासी, भट्ठा कॉलोनी, नई बस्ती, जसपुर उम्र- 24 वर्ष
2- मौ. फैजान पुत्र मौ. मेहराज निवासी भट्ठा कॉलोनी, नई बस्ती, जसपुर उम्र- 20 वर्ष

पुलिस टीम में कोतवाल जसपुर प्रकाश सिंह दानू, एसएसआई अनिल जोशी, एसआई जावेद मलिक, ललित सिंह, हे.कां. राकेश रौंकली, कां. जाकिर, कुलदीप, राजेंद्र तथा राजकुमार शामिल थे।

कोतवाल प्रकाश सिंह दानू ने जसपुर क्षेत्र के सभी लोगों से अपील की है कि नशा मुक्त उत्तराखण्ड अभियान में पुलिस का सहयोग करें। अपने आस-पास व अपने घर में बच्चों पर विशेष ध्यान रखें। आपकी लापरवाही आपके बच्चों व परिवार के युवा पीढ़ी के लिए खतरानाक साबित होगी। मेडिकल स्टोर पर नशा बेचने वालो की जानकारी गोपनीय रूप से पुलिस को देकर के नशा तस्करों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही कराने में सहयोग करें, आपका नाम गोपनीय रखा जायेगा । मोबाइल नं.- 9411112908 पर फोन कर गोपनीय सूचना दर्ज करायें।