राष्ट्रीय एकता दिवसपर नैनीताल पुलिस बल ने ली राष्ट्र की एकता, अखंडता को बनाए रखने की शपथ

0
288

सलीम अहमद

नैनीताल (महानाद) : राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन नैनीताल स्थित प्रांगण में राष्ट्र की एकता, अखंडता को अक्षुण्ण रखने के उद्देश्य से जनपद नैनीताल के पुलिस अधिकारी/कर्मचारी गणों के मध्य शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में नीलेश आनंद भरणे, पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र नैनीताल द्वारा बतौर मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया गया। जिसमें एसएसपी नैनीताल प्रीति प्रियदर्शिनी एवं एएसपी नैनीताल सर्वेश पंवार उपस्थिति रहे।

Advertisement

पुलिस उप महानिरीक्षक कुमायूं परिक्षेत्र नीलेश भरणे द्वारा उपस्थित अधीनस्थ पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगणों को संबोधित करते हुए बताया गया, कि भारत के लौह पुरुष कहे जाने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है। चूंकि सरदार वल्लभ भाई पटेल द्वारा देश को हमेशा एकजुट करने के लिए अनेकों प्रयास किये गए, इन्हीं कार्य को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए इस दिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया गया है। इसीलिए पुलिस बल का यह विशेष कर्तव्य होना चाहिए कि हम पुलिस के अनुशासित बल में नियुक्त रहते हुए राष्ट्र की एकता, अखंडता को अक्षुण्ण रखने में अपना महत्वपूर्ण योगदान बनाए रखें।

अपने संबोधन के पश्चात डीआईजी कुमाऊं परिक्षेत्र द्वारा अधीनस्थों को राष्ट्र की एकता और अखंडता की शपथ ग्रहण कराई गई। शपथ ग्रहण समारोह के पश्चात पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र नैनीताल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल एवं सहायक पुलिस अधीक्षक नैनीताल की उपस्थिति में रिजर्व पुलिस लाइन नैनीताल से मार्च पास्ट रैली को रवाना किया गया। पुलिस बल द्वारा मार्च पास्ट रैली के माध्यम से आम जनमानस में एकता एवं अखंडता की शक्ति को दर्शाया गया। पुलिस मार्च पास्ट रैली पुलिस लाइन नैनीताल से बाया फांसी गधेरा, तल्लीताल डांट होते हुए पंत पार्क मल्लीताल तक निकाली गई।

शपथ ग्रहण समारोह एवं मार्च पास्ट रैली के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधिकारी गणों के साथ-साथ क्षेत्राधिकारी भवाली भूपेंद्र सिंह धोनी, क्षेत्राधिकारी यातायात नैनीताल प्रमोद कुमार शाह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मल्लीताल, पीआरओ एसएसपी नैनीताल, थानाध्यक्ष तल्लीताल सहित समस्त शाखा प्रभारी एवं नैनीताल सर्किल का समस्त पुलिस बल मौजूद रहा।

इसके अतिरिक्त पुलिस बहुउद्देशीय भवन हल्द्वानी में अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी डॉ. जगदीश चंद्र की अध्यक्षता एवं शांतनु पाराशर क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी की उपस्थिति में अधीनस्थ पुलिस अधिकारी/कर्मचारी गणों द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ ग्रहण की गई। जिसके पश्चात पुलिस बल द्वारा हल्द्वानी क्षेत्र में रोड मार्च पास्ट किया गया।

इसके साथ ही जनपद नैनीताल के समस्त थाना/चौकी पुलिस बल द्वारा अपने-अपने थाना/चौकी क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्र की एकता, अखंडता को बनाए रखने की शपथ ग्रहण की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here