चैती चौराहा सहित कई इलाकों से पुलिस ने पकड़े शराबी, काटे चालान

0
720

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : कल दिनांक 02.12.2024 को एसएसपी मणिकांत मिश्रा के आदेश पर थाना आईटीआई क्षेत्रांतर्गत सीओ दीपक कुमार एवं प्रभारी निरीक्षक थाना आईटीआई प्रवीण सिंह कोश्यारी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा आलू फार्म आईजीएल तिराहा, चैती चौराहा , जसपुर खुर्द में होटल, ढाबों, ठेलों व सार्वजनिक स्थानों आदि की चेकिंग की गई।

चैकिंग के दौरान उक्त स्थानों पर अवैध रूप से शराब पीने व पिलाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 9 लोगों को थाने लाया गया, जिनके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 9 व्यक्तियों को थाने पर लाकर सार्वजनिक स्थान पर बैठकर शराब पीने के दुष्परिणाम से अवगत कराकर, हिदायत देकर शराब का सेवन करने वाले 7 व्यक्तियों का 81 पुलिस एक्ट में चालान कर 1750 रुपए वसूल किए गये तथा 2 लोगों का 83 पुलिस एक्ट में 10-10 हजार का चालान कर चालानी रिपोर्ट प्रेषित की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here