काशीपुर : चैती मेला में पार्किंग कर्मचारियों से मारपीट, जांच में जुटी पुलिस

0
304

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : मां बाल सुंदरी मेला अब अंतिम पड़ाव में है ऐसे में अब तक शांतिपूर्ण ढंग से निपट चुके मेले में बीती रात्रि कुछ लड़कों ने इस शांति में दखल डाल दिया।

पार्किंग ठेकेदार अखिलेश कुमार वत्सल ने तहरीर देकर कहा कि सोमवार की बीती रात्रि लगभग साढ़े ग्यारह बजे कार पार्किंग की दक्षिण दिशा में मध्य झूले वाले रास्ते से 15 से 20 लड़के बेल्ट-डंडे आदि से लैस होकर आए और पार्किंग में तैनात कर्मचारी उस्मान, नाहिद व सुशील पर हमला बोल दिया और जमकर मारपीट की। इतना ही नहीं युवकों ने गल्ले में रखे 50-60 हजार लगभग की नकदी भी ले ली और स्टाफ को धमकी देते हुए भाग गए। यह सारी घटना पार्किंग में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

घटना की सूचना रात्रि में चैती मेले में बने पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई जिसके बाद पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर मामले का संज्ञान लिया। उधर घटना के बाद से चैती मेले में पार्किंग स्टाफ में भय का माहौल है। घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।