शराब की दुकान में लूट के मामले में पुलिस ने रोहित दुम्का सहित 4 के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

0
915

लालकुआं (महानाद) : हल्दूचौड़ चौकी क्षेत्र में बीती रात हुई अंग्रेजी शराब की दुकान पर लूटपाट के मामले मे पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।

बता दें कि शराब की दुकान पर काम करने वाले सेल्समैनों ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि आज दिनांक 15/4/2022) रात्रि 9.55 बजे हम लोग (मनीष काण्डपाल, सचिन कुमार, ईशान्त अधिकारी, भानु मेहरा) जो शराब की दुकान में सेल्समैन हैं, दुकान बन्द करने की तैयारी कर रहे थे। तभी उस समय निशान की कार नम्बर नम्बर यूके एजी 7676 से रोहित दुम्का, नवीन तिवारी, बिल्डर नयाल व एक उन्य नाम पता अज्ञात जिसे सामने आने में पहचान सकता हूं, ने वाईन शॉप हल्दुचौड़ में आकर दुकान के अन्दर जबरन घुसकर तमंचा निकाला और तमंचे का डर दिखा कर माँ बहन कि गन्दी गाली देने लगे और वाईन शॉप में रखी शराब कि बोतलें तथा बीयर की बोतलें निकाल कर फोड़ने लगे और जान से मारने कि धमकी देने लगे तथा दुकान में रखा कैश निकालने लगे। हम लोग अपनी जान बचा कर डर के मारे वहा से भाग कर आसपास छुप गए।

उन्होंने बताया कि लगभग 10 मिनट के बाद ये लोग दुकान से बाहर निकल कर भाग गए। जिसके बाद हमने इस घटना की सूचना डायल 112 पर दी। जब पुलिस वहां पहुंची तो हमने उनके सामने दुकान में गए तो दुकान में मौजूद दो दिन का कैश 6,20000 रुपये वहां पर नहीं थे। दुकान मे रखी हुई शराब तथा बियर कि पेटी फोड़ रखी थीं तथा दुकान में लगे सीसीटीवी का बॉक्स को भी अपने साथ ले गये।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर उक्त चारों के खिलाफ आईपीसी की धारा 504,506,323,452,427 के तहत मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है।