विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आगामी कांवड़ यात्रा के मद्देनजर शिव भक्त कांवड़ियों की रक्षा को देखते हुए यातायात पुलिस काशीपुर द्वारा निम्न यातायात प्लान बनाया गया है, जो दिनांक-17.07.2025 से 23.07.2025 शिवरात्रि तक भारी वाहनों के आवागमन लिए जनपद बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली जनपदों में कांवड़ के दृष्टिगत प्रतिबन्धित रहेंगे।
– धामपुर (बिजनौर) से आने वाले व धामपुर को जाने वाले भारी वाहन नादेही व धर्मपुर बॉर्डर से आगे प्रतिबंधित रहेंगे।
– ठाकुरद्वारा से आने वाले व ठाकुरद्वारा को जाने वाले भारी वाहन सूर्या चौकी से आगे को प्रतिबंधित रहेंगे।
– मुरादाबाद, टांडा से आने वाले व मुरादाबाद को जाने वाले भारी वाहन चौकी पैगा से आगे को प्रतिबंधित रहेंगे।
– दढ़ियाल से आने वाले व दढ़ियाल को जाने वाले भारी वाहन लोहिया पुल पर प्रतिबंधित रहेंगे।
– रामनगर से आने वाले व रामनगर को जाने वाले भारी वाहन चौकी प्रतापपुर से आगे को प्रतिबंधित रहेंगे।
– हल्द्वानी से बाजपुर होते हुए आने वाले व हल्द्वानी को जाने वाले भारी वाहन चौकी बरहैनी से आगे को प्रतिबंधित रहेंगे।
– मोतियापुरा से गदरपुर को आने वाले व मोतियापुरा को जाने वाले भारी वाहन मोतियापुरा व मसीत से आगे को प्रतिबंधित रहेंगे।
– नवाबगंज से गदरपुर को आने वाले व नवाबगंज को जाने वाले भारी वाहन महतोष मोड़ से आगे को प्रतिबंधित रहेंगे।
– आवश्यक सेवाओं (दूध, गैस, फल, सब्जी, पेट्रोलियम पदार्थ आदि) को छोड़कर सभी प्रकार के भारी वाहन पूर्णतया प्रतिबंधित रहेंगे।
– कांवड़ यात्रा के दौरान समस्त प्रकार का खनन का परिवहन पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा।
– टोल प्लाजा कुण्डा, थाना कुण्डा, प्रतापपुर थाना काशीपुर, लोहियापुल और नेपा बॉर्डर, थाना आईटीआई, दोराहा और छुई मोड़, थाना बाजपुर, 7 हैवन होटल, थाना केलाखेड़ा, मोतियापुर व महतोष, थाना गदरपुर पर भारी वाहनों को रोककर वहीं पार्क किया जायेगा।


