आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : पुलिस की तत्परता से एक महिला का बस में छूटा पर्स उसे वापिस मिल गया।
बता दें कि सविता सागर पत्नी अमरजीत सिंह निवासी कटैया थाना आईटीआई, काशीपुर रोडवेज बस द्वारा मुरादाबाद से आ रही थी। जैसे ही वह काशीपुर उतरी उसका पर्स बस में ही छूट गया। महिला ने इसकी सूचना मंडी चौकी को दी। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कां. नीरज बिष्ट ने अपने संपर्कों के माध्यम से बस को स्टेडियम चौराहे पर रुकवा लिया और वहां पर तैनात होमगार्ड के जरिये महिला के पर्स को बस से बरामद कर सविता को सौंप दिया। म
बता दें कि पर्स में लगभग 11 हजार रुपये, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड व अन्य जरूरी दस्तावेज थे। पर्स मिलने के बाद सविता ने नीरज बिष्ट एवं उत्तराखंड पुलिस का आभार व्यक्त किया।