रुद्रपुर (महानाद) : उधम सिंह नगर पुलिस ने एक बार फिर मानवता की मिसाल पेश की है।
देर रात्रि के समय किच्छा रोड, टोल प्लाजा के थोड़ा सा आगे एक व्यक्ति जिसका नाम जंग बहादुर निवासी गोरीकला, किच्छा बताया गया, बेहोशी की हालत में पड़ा था। जिसकी सूचना वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति द्वारा 112 पर दी गई। इस पर स्थानीय पुलिस चैकी लालपुर, कोतवाली किच्छा में तैनात चीता पुलिस कर्मचारी कांस्टेबल दीपक जोशी व राजकुमार द्वारा तुरंत मौके पर पहुंचे और बेहोश पड़े व्यक्ति को उठाकर प्राथमिक उपचार के बाद उसके परिवार वालों को सुपुर्द किया गया। जिस कारण जंग बहादुर की जान बच सकी। क्योंकि हाईवे होने के कारण सड़क के किनारे पड़े होने की वजह से कोई भी बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती थी पुलिस ने समय से पहुंचकर किसी दुर्घटना को बचाते हुए जंग बहादुर को उसके पुत्र कृष्णा के सुपुर्द किया।
वहीं थाना खटीमा क्षेत्र अंतर्गत पीएनबी बैंक के बाहर से 3 वर्ष की बच्ची रिफत फातिमा अपने परिजनों से बिछड़ गई थी। जैसे ही खटीमा पुलिस को सूचना मिली पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए उक्त बच्ची की खोजबीन कर उसके पिता अब्दुल कादिर पुत्र अब्दुल वहाब खान निवासी इस्लामनगर, खटीमा के सुपुर्द किया गया। दोनों ही कार्यों से जनता व उनके परिजनों द्वारा उधम सिंह नगर पुलिस की प्रशंसा की जा रही है ।