अक्षय अग्रवाल
अमरोहा (महानाद) : नगर के मौहल्ला कोट चौराहे पर एसडीएम ने पुलिस के साथ मिलकर मास्क चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें पुलिस ने मास्क न पहनने वालों के जमकर चालान काटे और जुर्माना वसूला।
बता दें कि शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मौहल्ला कोट चौराहे पर शनिवार को कोतवाल रविंदर सिंह ने पुलिस टीम के साथ मिलकर मास्क न लगाने वालों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग अभियान को सफल बनाने के लिए एसडीएम विवेक यादव और सीओ विजय राणा पहुंचे और उन्होंने पुलिस टीम के साथ मिलकर मास्क न लगाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। लोगों को रोक-रोक कर मास्क लगाने की अपील की गई। जिन लोगों ने मास्क नहीं लगाया था उन लोगों के चालान काटे गए और चेतावनी दी गई कि दोबारा ऐसा करते पाए गए तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।