रिम्पी बिष्ट
हल्द्वानी (महानाद) : कुछ दिनों पूर्व बरेली रोड स्थित श्याम मार्बल पर हुई लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने लूट में प्रयुक्त किए गए दो तमंचे भी बरामद किए हैं।
घटना का खुलासा करते हुए एएसपी जगदीश चंद्र ने बताया कि विगत 3 मार्च को श्याम मार्बल व टाईल शाॅप के अन्दर तीन अज्ञात बदमाशों ने दुकान के स्वामी जय राम चैधरी व उसके कर्मचारी हरिराम को तमंचे की नांेक पर डरा धमका कर दुकान में लूट की घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गये थे। घटना के समय सभी बदमाश हेलमेट व मास्क पहने हुए थे।
पुलिस ने बृहस्पतिवार को अजय कुमार पुत्र सुग्रीव प्रसाद नि. ग्राम थारू किशोर, थाना सितारगंज, जिला उधम सिंह नगर ;उम्र 27 वर्षद्ध, सुनील मिश्रा पुत्र हरिशंकर मिश्रा नि. खटीमा रोड, मंगल ज्वैलर्स के मकान पर किराये पर, थाना सितारगंज, जिला उधम सिंह नगर मूल पता कस्बा ऊंचाहार, थाना ऊंचाहार, जिला रायबरेली, उ.प्र. ;उम्र 26 वर्षद्ध तथा कुलदीप सिंह पुत्र सुरजीत सिंह नि. ग्राम पटिया थाना सितारगंज, जिला उधम सिंह नगर ;उम्र 28 वर्षद्ध को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 315 बोर के दो तमन्चे, 4 जिन्दा कारतूस, 1 चाकू तथा जयराम से लूटी गई सम्पूर्ण सम्पत्ति व कागजात बरामद किए हैं।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हम लोग काफी समय से किसी मोटी आसामी को लूटने के फिराक में थे। 3 मार्च को हमने हल्द्वानी शहर में कई जगह रेकी की, मगर शहर में शाम के समय भीड़-भाड़ व पुलिस की सक्रियता के कारण कुछ नहीं कर पाये। फिर हम लोग बरेली रोड पर श्याम मार्बल के शो रूम पर पहुँचे। हमें वो जगह थोड़ा सुनसान लगी और हमें लगा कि शाम के समय दुकान में बिक्री के बाद अच्छा खासा माल हाथ लगेगा और हमने दुकान स्वामी व उसके नौकर को तमन्चे की नोंक पर कब्जे में लेकर लूटपाट की और वहां से अपनी मोटर साइकिल से भाग गये।