बाजपुर रोड पर जोशी गली में खुलेआम पिला रहे थे शराब, पुलिस ने मारा छापा

1
932
सांकेतिक तस्वीर

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : पुलिस ने बाजपुर रोड स्थित जोशी गली में छापा मारकर दुकान में अवैध तरीके से शराब पिला रहे 2 लोगों को पकड़ लिया।

आपको बता दें कि एसआई कंचन कुमार पडलिया कां. मनोहर लाल के साथ गश्त कर रहे थे कि एक मुखबिर ने आकर सूचना दी कि बाजपुर रोड पर जोशी गली में जो दुकाने हैं उनमे से कुछ दुकानों में शराब बेची और पिलायी जा रही है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए वे जोशी गली में पहुंचे तो देखा कि घर की रसोई वाली दुकान में एक व्यक्ति डिस्पोसल गिलास में पैग बना के दे रहा है और सबको पैग के पैसे का हिसाब बता रहा है।

जिसके बाद एसआई कंचन पडलिया ने दुकान में छापा मारा तो पुलिस को देखकर दुकान के अंदर मौजूद लोग भाग गए लेकिन उन्होंने शराब पिला रहे व्यक्ति विजय प्रताप सिंह पुत्र रामायण सिंह निवासी सिटी नर्सिंग होम रोड, सुभाषनगर, काशीपुर को पकड़ लिया। उसके पास से एक अंग्रेजी शराब का अध्धा आधा भरा हुआ तथा दुकान के काउन्टर के नीचे तीन पव्वे अंग्रेजी शराब के बरामद हुए। विजय प्रताप से शराब पिलाने का लाईसेन्स तलब किया लेकिन व दिखाने में नाकामयाब रहा जिसके बाद उसके खिलाफ धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया

वहीं, एसआई मनोज जोशी कां. दिनेश त्यागी के साथ पटेल नगर के पास गश्त कर रहे थे कि इतने में एक मुखबिर ने सूचना दी कि बाजपुर रोड पर जोशी गली में जो दुकाने हैं उनमे से कुछ दुकानों में शराब बेची और पिलायी जा रही है। आप लोग जल्दी जाएं तो पकड़ा जा सकता है। मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर पुलिसकर्मी जोशी गली में मनी चिकन कॉर्नर वाली दुकान के पास पहुंचे तो एक आदमी दुकान में बैठे लोगों को शराब पिला रहा था।

एसआई मनोज जोशी ने जैसे ही दुकान में दबिश दी तो दुकान में बैठे लोग पुलिस को देखकर भाग गये लेकिन उन्होंने दुकान मालिक रवींद्र सिंह पुत्र दलीप सिंह निवासी जसपुरखुर्द, काशीपुर को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास 4 पव्वे अग्रेजी शराब के बरामद हुए। उससे शराब पिलाने का लाईसेन्स तलब किया लेकिन व दिखाने में नाकामयाब रहा जिसके बाद उसके खिलाफ धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

1 COMMENT

  1. Good day,

    If you are one of the sufferers of the common problems nails have, then you are in luck! Our Toenail Clippers is here to help. It has a specially designed clip that can help those with troubles with winding nails, hard nails, two nails, nail cracks, deep nails, and thickened nails.

    We are confident that our Toenail Clippers will provide you with the results you are looking for.

    Get yours today with 60% OFF: https://podiatristusa.sale

    Kind Regards,

    Newton

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here