जसपुर : सट्टे की जड़ तक पहुंची पुलिस, कई नामों के खुलासे, सट्टा किंग गिरफ्तार

0
1147

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद): पुलिस ने दो दर्जन सट्टा तस्करों के नाम के खुलासे के साथ सट्टा किंग को गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए प्रभारी कोतवाल अनिल जोशी ने बताया कि सटोरिए पर जल्द ही गुंडा व गैंगस्टर एक्ट के तहत कठोर कार्यवाही की जाएगी।

बता दें कि एसएसपी उधम सिंह नगर द्वारा जनपद में सट्टे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एसपी काशीपुर चंद्रमोहन सिंह व सीओ वन्दना वर्मा के निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक अनिल जोशी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को मौहल्ला नत्था सिंह को जाने वाले रास्ते पर वहीं के निवासी विजय कुमार पुत्र नन्द किशोर को सट्टा खिलाते हुए 364/ 22 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत के तहत गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त विजय कुमार को कोर्ट के समक्ष पेश कर जिला कारागार हल्द्वानी भेज दिया गया।

पूछताछ के दौरान विजय कुमार द्वारा बताया कि अमन पुत्र पुरषोत्तम की बातों में आकर उसने जसपुर क्षेत्र में नौजवान लड़कों व मजदूर लोगों से सम्पर्क कर उन्हें सट्टा खेलने का चस्का लगाया। विजय ने सलीम, मोनू, मोबिन, फुरकान, राकेश, विक्की, सोनी, महिपाल, अबरार, जुमा, सरफराज, सूरज, समीर, अफसर, मकसूद, असलम जुम्मा आदि लोगों को अपना एजेन्ट बना लिया जो नौजवान व गरीब मजदूर लोगों को अपनी बातों में फसाकर अधिक पैसा कमाने का लालच देकर पैसा इक्ट्ठा करके उस पैसे को सट्टे के रुप में अमन पुत्र पुरुषोतम के पास लगाते हैं। अमन ने जसपुर क्षेत्र में इन सब लोगों का एक गैंग बनाया हुआ है। सब एजेन्ट सट्टा लगाने वालो से कैश लेते हैं और एक दूसरे के साथ मोबाइल व्हाट्सएप के माध्यम से सट्टे के लेन देन की पर्ची या हिसाब-किताब एक दूसरे को भेजते हैं। फिर आपस में सारा पैसा इक्ट्ठा करके सट्टा लगाने के लिये अमन पुत्र पुरुषोतम को देते हैं। सब लोग आपस में बैठकर या फोन पर बात कर व्हाट्सएप पर बात करके एक दूसरे से सम्पर्क बनाए रखते हैं।

प्रभारी कोतवाल जोशी ने बताया कि रोज सब मिलकर एक नम्बर डिसाइड करते है कि आज लाटरी/सट्टे के तौर पर ये नम्बर निकाला जायेगा। सब एजेन्ट लोग दिनभर सट्टा खेलने वालों से पैसा तीन सट्टों के नाम से इक्ट्ठा करते हैं जैसे दिल्ली का सट्टा, फरिदाबाद का सट्टा, गाजियाबाद का सट्टा। सट्टे का नम्बर शाम को 6.00 बजे से रात को 10.00 बजे के बीच में खोलते हैं। एजेन्ट लोग ये देखते है कि सट्टा लगाने वालों में 1 से लेकर 100 तक के नम्बर में किस नम्बर पर सबसे कम पैसे लगे हैं या ऐसा कौन सा नम्बर है जिस पर किसी ने पैसे लगाये ही नहीं है। फिर उस नम्बर को मार्केट में खोल देते हैं और सट्टा खेलने वालो को बताते है कि आज ये नम्बर आया है। जिस सट्टा खेलने वाले का नम्बर निकल जाता है तो उसे 10 रुपये के 800 रुपये दिये जाते हैं। बाकी सब एजेन्ट लोग जितना भी पैसा इक्ट्ठा करते है। उसका 10-10 प्रतिशत आपस में अपने पास रख लेते हैं। बाकी के रुपये अमन पुत्र पुरुषोतम अपने पास रखता है।

प्रभारी कोतवाल ने बताया कि पकडे गये विजय के फोन में इन सब लोगों के मोबाइल नम्बर पर व्हाट्सएप चैटिंग व फोन में एक दूसरे से फोन पर बात करने की जानकारी मौजूद है। पूछताछ ओर फोन से प्राप्त एविडेन्स के आधार पर जल्द कठोर कार्यवाही करते हुए, सभी अभियुक्तगण के विरुद्ध दुषप्रेरण के तहत आपराधिक षडयंत्र रचकर जुआ कारोबार चलाने के अपराध में जल्द ही एसएसपी के आदेश अनुसार गुंडा व गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

अनिल जोशी ने बताया कि गिरफ्तार सटोरिए विजय कुमार पुत्र नन्द किशोर निवासी मौहल्ला नत्था सिंह ने अमन पुत्र पुरषोत्तम निवासी मौहल्ला नत्था सिंह, नूरी मस्जिद के पास निवासी सलीम, मोनू, सोनी, सतीश मेडिकल के पास निवासी मोबिन, नई बस्ती निवासी फुरकान, मौहल्ला नत्था सिंह निवासी विक्की, महिपाल, जुम्मा मस्जिद के पास निवासी अबरार, जुम्मा, सरफराज, समीर, असलम, ग्राम अंगदपुर निवासी राकेश , ग्राम मेघावाला निवासी सूरज, बाड़े के पास निवासी अफसर, पट्टी चौहान निवासी मकसूद समेत करीब डेढ़ दर्जन सटोरियों के नाम पुलिस को बताए हैं।

पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी अनिल जोशी, एसआई कौशल भाकुनी, जावेद मलिक, कां. अवधेश कुमार, पीयूष भट्ट, कैलाश आदि शामिल रहे।

प्रभारी कोतवाल अनिल जोशी के नेतृत्व में जसपुर क्षेत्र अंतर्गत सटोरियों के बड़े खुलासे को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों ने उनकी पीठ थपथपाई और कहा कि सट्टे को जड़ से खत्म करो।